पिछड़े समाज के नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाए-दिलीप साहू

0
159

लखनऊ।उत्तर प्रदेश साहू युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार का मुख्यमंत्री पिछले समाज के नेता को ही बनाया जाने की मांग करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को ओबीसी वा अति पिछड़े समाज के एक मुस्त वोटर के बदौलत ही प्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है। इसलिए भाजपा सरकार का मुख्यमंत्री पिछले समाज के नेता को ही बनाया जाए अन्यथा यह समाज अपने को ठगा सा महसूस करेगा। श्री साहू ने कहा कि पिछड़े समाज का मुख्यमंत्री बनने से उत्तर प्रदेश के अति पिछड़े समाज का राजनैतिक व शैक्षिक विकास होगा और मनोबल बढ़ेगा जिससे 2019 के लोकसभा चुनाव में समस्त पिछड़ा समाज पार्टी के पक्ष में माहौल बनाते हुए फिर से केंद्र में भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार को बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। इसी के साथ ही श्री साहू ने यह भी कहा कि प्रदेश में नवगठित भाजपा मंत्रिमंडल में लखनऊ पूर्वी क्षेत्र के विधायक आशुतोष टंडन गोपाल जी, बहराइच की विधायक अनुपमा जायसवाल,सीतापुर के विधायक राकेश राठौर एवं प्रतापगढ़ सदर के विधायक संगम लाल गुप्ता को भाजपा के मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here