सिक्किम के पाकयोंग में आज प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने नए एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है. यहां कमर्शियल उड़ानें 4 अक्टूबर से शुरू होंगी. पहली उड़ानें गुवाहाटी और कोलकाता के लिए जाएंगी.
इस एयरपोर्ट की नींव नौ साल पहले डाली गई थी. उद्घाटन से पहले PM मोदी ने कहा, वह पाकयोंग में बने सिक्किम के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि नए हवाई अड्डे से सिक्किम देश के बाकी हिस्सों से जुड़ सकेगा. इससे राज्य के लोगों का आना जाना आसान हो जाएगा.
PM ने कहा कि पहले पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरना पड़ता था. उसके बाद 100-125 किलोमीटर की लंबी चढ़ाई यात्रा पूरी करनी पड़ती थी. इसमें परेशानी भी होती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगी.
मोदी ने कहा कि अभी तो मैंने सिर्फ एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है. लेकिन अगले हफ्ते से दो उड़ानें शुरू होंगी. इस एयरपोर्ट से गुवाहाटी और कलकत्ता के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी. मैं इस काम में लगे मजदूरों और इंजीनियरों को बधाई देता हूं. उन्होंने बेहतरीन काम किया है. मुझे हैरानी होती है कि कैसे जलधारा के ऊपर से एयरपोर्ट बनाया गया है.
Prime Minister Narendra Modi at the inauguration of New Greenfield Airport at Pakyong, Gangtok in Sikkim. PM to speak shortly. pic.twitter.com/7qpvPMIV06
— ANI (@ANI) 24 септември 2018 г.
सबका साथ सबका विकास पर फोकस करने वाली हमारी सरकार पूर्वोत्तर को ग्रोथ का इंजन बनाने के लिए प्रयास कर रही है. इसी के तहत हमने अड़चनों को दूर करके सिक्किम को पहला एयरपोर्ट दिया. इसी के साथ सिक्किम का सपना पूरा हुआ.
जो लोग जानते हैं उन्हें पता होगा कि करीब 6 दशक पहले एक छोटा सा जहाज उड़ा था. उसके बाद लोगों को इंतजार करना पड़ा. इतने दिनों के इंतजार के बाद अब आपलोगों को एयरपोर्ट मिला है.