पहली रमज़ान 17 मई और ईद 16 जून को : डॉ कल्बे सादिक़ 

0
286
पहली रमज़ान 17 मई और ईद 16 जून को : डॉ कल्बे सादिक़

आल इंडिया मुस्लिम परसनल ला बॉर्ड के उपाध्यक्ष  डॉ कल्बे सादिक़ ने रमज़ान और ईद के चाँद की तारीखों का एलान कर दिया है।  इस बार डॉ कल्बे सादिक़ की तबियत खराब होने के कारण  यह चर्चा थी शायद इस वर्ष जो चाँद का एलान न करें लेकिन उन्होंने इस पर विराम लगा दिया और अपने स्वास्थ्य से ज़्यादा अपनी ज़िम्मेदारी पर ध्यान दिया और आज एलान किया कि 16 मई 2018 को रमज़ान का चाँद होगा और पहली रमज़ान 17 मई और ईद का चाँद 15 जून को नज़र आएगा इसलिए ईद 16 जून 2018 को होगी।  उन्होने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि मैंने यह एलान एस्ट्रोनॉमिकल तकनीकी के आधार पर किया है और चाँद कमेटियां शरई उसूलों पर भी चाँद का एलान करेंगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here