‘पद्मावती’ फिल्म को विवाद से पहुंच रहा फ़ायदा

0
89

डाउनलोड करे AVADHNAMA NEWS APP
join us-9918956492—————-

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर ‘पद्मावती’ रिलीज से पहले भले ही विवादों से घिरी हुई है, लेकिन इसका फिल्म पर ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है. भले ही राजस्थान में किसी वितरक ने फिल्म खरीदने में रुचि नहीं दिखाई है और कुछ राज्यों में फिल्म का विरोध हो रहा है. माना जा रहा है कि विवाद से फिल्म को फ़ायदा पहुंच रहा है. एक्सपर्ट की राय में भी बॉक्स ऑफिस पर पद्मावती का हिट होना तय है.

बताते चलें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म का कुल बजट करीब 180 करोड़ रुपये है. सूत्रों की मानें तो फिल्म को लेकर भंसाली के आर्थिक हित पूरी तरह सुरक्षित हैं. फिल्म की लागत निकल चुकी है. दरअसल, भंसाली ने पिछले साल Viacom18 Motion Pictures के साथ हाथ मिलाया था. पद्मावती के लिए प्रोडक्शन बजट 150 करोड़ रुपये रखा गया था. जबकि बाकी रकम विज्ञापन पर खर्च किया जाना तय था.

रिपोर्ट के मुताबिक़ 150 करोड़ रुपये के प्रोडक्शन बजट में से Viacom ने 75 करोड़ रुपये अपने फंड से दिया है. बाकी के पैसे बैंक से लोन के रूप में है. फिल्म इंडस्ट्री के फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिल्मों की कमाई थिएटर, म्यूजिक और सैटेलाइट्स राइट्स पर आधारित हैं. आजकल ज्यादातर आय डिजिटल ऐप्स से हो जाती है.

अमेजन के पास डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स

जानकारी के मुताबिक फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को मिले हैं. एक रिपोर्ट में अमेजन एक्जीक्यूटिव के हवाले से बताया गया कि ‘हमें फिल्म मिल चुकी है, लेकिन पेपर अभी तक साइन नहीं हुए हैं.’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन के साथ यह डील 20-25 करोड़ रुपये में हुई है. इस तरह ‘पद्मावती’ के तमाम राइट्स से मेकर्स की रकम निकल जाएगी. भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा न कर पाए.

डर से करवाया बीमा

इस बीच राजनीतिक विवाद बढ़ता देखकर भंसाली ने फिल्म का 160 करोड़ रुपये का बीमा भी करवा लिया है. बीमा पॉलिसी के मुताबिक, फिल्म की टिकट बेचने के दौरान अगर कोई विरोध, तोड़फोड़, झगड़ा होता है तो इसकी भरपाई कंपनी करेगी. सिनेमा के सीनियर एक्टीक्यूटिव का कहना है कि फिल्म को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए कई दर्शक सिनेमा हॉल जाकर फिल्म देखने का रिस्क नहीं उठाएंगे. कुल मिलाकर पद्मावती में मेकर्स की लागत को नुकसान होने की आशंका कम ही है.

https://www.youtube.com/watch?v=ij2i2REOvGo&t=27s


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here