Join us-9918956492——————————-
लखनऊ -डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल ,गोमती नगर के सौजन्य से निः शुल्क हृदय रोग परीक्षण शिविर ११ फरवरी २०१८ दिन रविवार प्रातः १० से दोपहर दो बजे तक गुरुद्वारा यहियागंज लखनऊ में आयोजित किया गया |
शिविर में चिकित्सिक थे शहर के जाने माने हृदय शल्य चिकत्सक डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल के संस्थापक प्रभंधक डॉ० ऐ० के ० श्रीवास्तव |शिविर में अस्पताल के की कार्यकारिणी टीम भी मजूद रही जिसमे डॉ ० राहुल ,अनुराग सिंह ,उदय राठौर ,हर्षित वर्मा , आशीष त्रिपाठी , नितिन थॉमस ,अतुल,शिवम् और अनुश्री | शिविर में आये सभी मरीजों का नि:शुल्क जांच और डॉक्टर परामर्श मुहया कराया गया |
नि: शुल्क जांच के अलावा डॉ ० ऐ ० के ० श्रीवास्तव ने सभी आये हुए मारीजो को दिल को कैसे संभाला जाए इसके बारे में भी बताया और सभी लोगो बड़ी सरलता से जीने के सलीके भी बताये जो की लोगो को बहुत पसंद आया |
शिविर में २०० मरीजों ने अपना चेकउप कराया और डॉक्टर साहब के सरल व्यवहार और सलाह से सतुष्ट होक उनसे पुनः आने का निवेदिन किया | अंत में डॉक्टर श्रीवास्तव ने गुरुद्वारा समिति याहिया गंज को इस शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए का आभार प्रकट किया |