नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख का शपथ ग्रहण समारोह  हुआ सम्पन्न

0
238

PANCHDEV YADAV———– 

नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख का शपथ ग्रहण समारोह  हुआ सम्पन्न

उपजिलाधिकारी मलिहाबाद जयप्रकाश सिंह ने पद गोपनीयता की शपथ दिलाई।

मलिहाबाद लखनऊ। मलिहाबाद ब्लॉक सभागार में सोमवार को नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख निशा सिंह चौहान पत्नी अनिल सिंह चौहान को उपजिलाधिकारी मलिहाबाद जयप्रकाश सिंह ने पद गोपनीयता की शपथ दिलाई  । शपथ लेने के बाद ब्लॉक प्रमुख निशा सिंह चौहान पत्नी अनिल सिंह चौहान ने समस्त बीडीसी सदस्य और भाजपा को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज उनकी मेहनत और उनके सर्मथन के बाद ही ब्लॉक मलिहाबाद में कमल का फूल खिला हैं । साथ ही सभी को समानता देते हुए गांव में विकास कार्य ही उनकी प्राथमिकता होगी । समारोह में सांसद कौशल किशोर ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि पिछले चुनाव में सपा सरकार पूरी तरह गुंडागर्दी पर आमादा थी ।जिसके चलते वो चुनाव हमारे हाथ से निकल गया था ।  इसी तरह काकोरी में रहा उस समय ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी रामबिलास रावत को बेईमानी से चुनाव हराया गया । आखिरकार सत्यता की जीत हुई , और चुनाव का परिणाम हमारे पक्ष में आया । साथ ही कौशल किशोर ने निशा सिंह को महीने में दो बार बीडीसी सदस्यों के साथ बैठक करने को कहा जिससे जनता और बीडीसी का विश्वास अपने ब्लॉक प्रमुख पर स्नेह बना रहे । इसके अलावा समारोह में मौजूद लोगों से सांसद ने कहा कि जिस गांव की आबादी ढाई सौ से अधिक हैं और अगर उस गांव में सड़क नही है , तो वो उस दिशा में विधायक जय देवी कौशल को जानकारी दें ताकि सड़क का निर्माण करवाया जा सके सरकार ऐसी सड़को को नाबार्ड से बनवाई जाएंगी।


इस मौके पर मुख्यअतिथि के रूप में सांसद कौशल किशोर मौजूद रहे और विधायक जयदेवी कौशल साथ ही निशा सिंह के पति पूर्व छात्र नेता कालीचरण अनिल सिंह चौहान सहित शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद प्रमोद कुमार सिंह , बीडीओ सतीश चंद्र मिश्रा , युवा नेता विनय प्रताप सिंह,जिला मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह , मंडल अध्यक्ष अरविंद शर्मा,जयगोविंद अवस्थी,पंकज गुप्ता,रिजवान रामविलास, जितेंद्र अवस्थी , सौरभ  शैलेन्द्र सिंह , व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता , जिला पंचायत सदस्य प्रधान गण ,क्षेत्र पंचायत सदस्य,सहित सम्मानित लोग मौजूद रहे । इस मौके पर सपा के विधानसभा अध्यक्ष ने भी नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख को बधाई दी|

https://www.youtube.com/watch?v=kMFCjzj29nE&t=1s


अवध न्यूज़ के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडिओ के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadh news सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here