नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रमुख सचिव माध्यमिक ने की तैयारी

0
361

इलाहाबाद। नकल विहीन परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन स्तर के सभी मण्डलों के मण्डलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है। शासन स्तर पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को मण्डल स्तर पर पर्यवेक्षक के रूप में नामित किया गया है जो परीक्षा के दौरान केन्द्रों का सघन निरीक्षण करेंगे।
इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन की तरफ से 10-12 परीक्षा केन्द्रों की संख्या पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जा रही है। अतिरिक्त संवेदनशील केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये जायेंगे। यह निर्णय माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद द्वारा संचालित होने वाली वर्ष 2017 की परीक्षाओं को नकलविहीन तथा शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद के सभागार में लिये गये। बैठक में मण्डलवार पर्यवेक्षक अधिकारी, मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक, अपर सचिव, क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ, बरेली, इलाहाबाद, वाराणसी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित रहे।प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने कहाकि परीक्षा केन्द्रों के आसपास भीड़ इकट्ठा न होने दें। परीक्षा के दौरान किसी भी स्थिति में परीक्षा अवधि में केन्द्रों में प्रवेश न दिया जाए। जिस विषय की परीक्षा है उस दिन उस विषय से संबंधित अध्यापक की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में कदापि न लगायी जाए। प्रमुख सचिव द्वारा इस तथ्य पर विशेष बल दिया।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here