देखिए फोटो में सफाई व्यवस्था का हाल राजधानी के कप्तान के कार्यालय में

0
184

राजधानी के कप्तान का शौचालय नही है इस्तेमाल करने के लायक

कहने को तो राजधानी के सभी थानों मॆं साफ सफाई लगातार जारी है पर पूरी राजधानी की पुलिस को कंट्रोल करने वाला कार्यालय की साफ सफाई अपनी किस्मत पर आँसू बहा रही है।

राजधानी के एसएसपी कार्यालय के शौचालय मॆं नाम मात्र की सफाई हुई है। चारो तरफ़ पान मसाले की पीक,शौचालय के चारो तरफ़ अथाह गंदगी जिसमे आम जनता के साथ ही पुलिसकर्मी भी जाने से कतरा रहे है। गौरतलब है की रोज़ करीब 50-70 पीडित अपनी फरियाद लेकर एसएसपी कार्यालय सुबह से ही आ जाते है। यदि किसी को फ्रेश होने जाना हो तो कार्यालय मॆं मौजूद शौचालय मॆं ना जाकर बगल के मैदान मॆं जाता है। शौचालय के साथ ही दीवारो पर भी पान मसले की पीक पड़ी रहती है।

इतना ज़रूर है की साफ सफाई का औपचारिक रुप से काम किया जा रहा है। पर फोटो मॆं साफ देखा जा सकता है की नाम मात्र का पावडर का छिड़काव कर दिया गया है।

अब प्रश्न ये है की क्या मुख्यमंत्री जी के स्वच्छ उत्तर प्रदेश के सपने को इसी प्रकार से नाम मात्र के लिये किया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here