तो अब कैदी लेंगे गाय बचाने की जिम्मेदारी

0
193
प्रदेश के 12 जेलों में शुरू होगी गौशाला
– विचाराधीन कैदी करेंगे गायों की देखभाल
-गौशाला के लिए अलग से होगा बजट का इंतजाम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की जेलों के अंदर गायों के लिए गौशाला खुलवाने का फैसला लिया है। प्रदेश की 12 जेलों में अब गौशाला खोली जाएंगी और विचाराधीन कैदी गायों की देखभाल करेंगे।
पहले गायों की सेवा आयोग ने पीएसी ग्राउंड्स पर गौशाला चलाने की मांग की थी, जिसे गृह और पुलिस विभाग ने नकार दिया था। योगी आदित्यनाथ के दखल के बाद जेलों में अब गौशाला की व्यवस्था की जाएगी। गौशाला के लिए अलग से बजट का इंतजाम होगा। फिलहाल गायों की देखभाल जेलों मे बंद विचाराधीन कैदी करेंगे। मालूम हो कि विचाराधीन कैदी अभी तक बागवानी, सफाई, मरम्मत का काम करते थे। गौशाला में खिलाने- पिलाने और निर्माण के लिए सरकार अलग से बजट का इंतजाम करेगी। गौशाला खुलने से जेल में खाली पड़ी जमीनों का भी सही तरह से उपयोग किया जा सकेगा। साथ ही इससे कैदियों को रोजगार से भी जोड़ा जाएगा।
बता दें कि संगम नगरी में वीएचपी के संत सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे। यहां उन्होंने गाय-गंगा और मंदिर के पर बोलते हुए कहा था, ‘सब काम हो रहे हैं धैर्य रखिए। पीएम मोदी जी के कार्यकाल में बिना मांगे सभी बड़े काम हो रहे हैं। इसलिए हमें धैर्य रखना चाहिए कि सभी बड़े काम होंगे, जो संत समाज चाहता है।Ó
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here