लखनऊ । विशेष पुलिस अधिकारी “एसपीओ ” के बाद यूपी पुलिस अब हाईटेक वालंटियर पब्लिक सेक्टर से लाने की तैयारी में है जिसके लिए प्रदेश के पुलिस मुखिया ओपी सिंह ने निर्देश जारी कर दिए
डिजिटल वालंटियर से पुलिस को किसी भी घटना की तुरंन्त जानकारी मिलने पर अपराध पर रोक लगाने में सफलता मिलेगी। पुलिस महानिदेशक द्वारा थाना स्तर पर डिजिटल वालंटियर बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है।
देश में सोशल मीडिया संचार क्रांति के जरिए अपराध के बढ़ते मामले को देखते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि जिस तरह सोशल मीडिया की ओर अराजक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने हेतु इस प्लेटफार्म का दुरुपयोग कर भ्रामक बातों को प्रसारित व फैलाया जा रहा है उसपर सिंकजा कसने के लिए डिजिटल वालंटियर का सहारा लेना अत्यंत ज़रूरी है।
वालंटियर को लेकर बताया कि प्रदेश के सभी 1469 थानों पर सोशल ग्रुप के माध्यम से 250 डिजिटल वालंटियर बनाये जाने का निर्णय लिया है। इस पद्धति में प्रत्येक थाने का वाट्सएप ग्रुप जनपदीय सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़ा रहेगा ।
मुख्य रूप से यह वालंटियर शिक्षक ,प्रधानाचार्य,सेवानिवृत्ति सैनिक,पुलिस पेंशनर्स,क्षेत्र के पत्रकार, सामाजिक संगठन ,सभासद ,ग्राम प्रधान ,बीबीसी सदस्य ,छात्र नेता,आशा बहू ,ग्राम सचिव ,एएनएम ,कोटेदार ,डॉक्टर ,वकील ,प्रमुख व्यापारी ,मंदिर /मस्जिद के पुजारी /मौलवी ,विशेष पुलिस अधिकारी ,सिविल डिफेंस ,क्षेत्र के होमगार्ड के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति जुड़े होंगे ।
उन्होंने बताया कि वालंटियर को सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए यूपी पुलिस वेबसाइट यूपी पुलिस डॉट गवर्नमेंट डॉट इन पर जारी वालंटियर फार्म को भरना होगा। जिनका चयन जनपद के एसएसपी के अध्यक्षता में एक कमेटी द्वारा किया जायेगा। थाने के हर क्षेत्र से दो-दो वालंटियर चुने जायेंगे। इन वालंटियर का मुख्य कर्तव्य क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने पर अपने क्षेत्र में व्यक्तिगत रूप से पुलिस का सहयोग करना होगा
Also read