‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ बॉक्स ऑफिस पर तेज रफ्तार से दौड़ रही

0
93

join us-9918956492———–
अक्षय कुमार की हालि में रिलीज हुई फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ बॉक्स ऑफिस पर तेज रफ्तार से दौड़ रही है. फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में 50 करोड़ रु. का आकंड़ा पार कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, रविवार को फिल्म के खाते में 21.25 करोड़ आए, इसी के साथ शुरुआती 3 दिनों की कमाई 51.45 करोड़ रु. पहुंच गई है.

मालूम हो कि, 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 13.10, दूसरे दिन 17.10 और तीसरे दिन 21.25 करोड़ रु. कमाए. दिन-ब-दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी बढ़त हुई. फिल्म को सोमवार यानि जन्माष्टमी और मंगलवार यानि 15 अगस्त की छुट्टी का भी फायदा मिलेगा.

तीन दिनों में 50 करोड़ रु. पार हुई’टॉयलेट एक प्रेम कथा’ साल की चौथी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है. ओपनिंग वीकेंड के मामले में फिल्म ने चौथी पोजिशन पर कब्जा जमा लिया है. लिस्ट में पहला नंबर बाहुबली: द कन्क्लूजन (127 करोड़), दूसरा नंबर सलमान खान की ट्यूबलाइट (61.5 करोड़) और तीसरे पायदान पर शाहरुख खान की रईस (59.4 करोड़) है. अक्षय कुमार ने अपनी ही फिल्म ‘जॉली एल.एल.बी. 2’ का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिसने शुरुआती तीन दिनों में 47.5 करोड़ रु. कमाए थे.

‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया है और यह उनकी डेब्यू फिल्म है. विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि फिल्म का बजट 22 करोड़ रु. है और इसे कमाने के बाद फिल्म से होने वाली कमाई में अक्षय का 80 फीसदी हिस्सा रहेगा. इस हिसाब से देखा जाए तो फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में लागत निकालने के साथ-साथ भारी मुनाफा भी कमा लिया है.

‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’खुले में शौच की समस्या को लेकर है और अक्षय कुमार की इस फिल्म में सामाजिक संदेश को मनोरंजन के साथ काफी अच्छे ढंग से पेश किया गया है. कहानी केशव और जया की है. केशव के घर में शौचालय नहीं है और जया खुले में शौच नहीं जा सकती. इसी को लेकर पूरी कहानी केंद्रित है.
——————————————————————–
डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here