टेंट व्यवसायी की हत्या करनें वाले को पीजीआई पुलिस ने किया गिरफ्तार 

0
148

पीजीआई थाना क्षेत्र के वृन्दावन कालोनी में 8 फरवरी को टेंट व्यवसायी की दिन दहाडे गोली मारकर हुयीं हत्या का खुलासा पीजीआई पुलिस ने कर दिया है। पुलिस का कहना है कि टेंट व्यवसायी की अवैध संबंधो का विरोध करने पर हुई थी। पुलिस ने चार दिन बाद यह खुलासा अम्बेडकरनगर निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद किया है। लखनऊ के एसएसपी का दावा है कि आरोपी और मृतक की पत्नी के बीच काफी नज़दीकिया थी। मृतक द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

हत्या के चार दिन बाद पुलिस ने किया खुलासा

बता दें कोतवाली आलमबाग निवासी राजकुमार यादव की थाना पीजीआई के वृंदावन इलाके में कानून – व्यावस्था को ताकपर रखकर दिनदहाड़े टेंट कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कारोबारी का शव उसकी लक्जरी गाड़ी में मिला था। मामले में मृतक के परिजनों की ओर से अज्ञात हत्यारों के खिलाफ थाना पीजीआई में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

सनसनीखेज हत्या के मामले में 4 दिन बाद लखनऊ की पुलिस ने घटना का खुलासा करने का दावा किया है। यह दावा पुलिस ने अम्बेडकरनगर निवासी अभिषेक राय नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद किया है। वहीं, फोरेंसिक और सर्विलांस की जांच में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे थे। जिसके बाद वारदात में आरोपी की भूमिका साफ़ होने के बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here