Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeNationalज़ी किड्स एकेडमी में हुआ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन।

ज़ी किड्स एकेडमी में हुआ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन।

बच्चों की फैंसी ड्रेस ने किया सबको मनमोहक!

नजीबाबाद – नजीबाबाद  के मोहल्ला रम्पुरा में स्थित ज़ी किड्स एकेडमी में बुधवार को भव्य फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा देना और उनमें आत्मविश्वास विकसित करना था। यह प्रतियोगिता बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए एक विशेष अवसर साबित हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हाजी शमशुल इस्लाम, देवेंद्र बाबू, मास्टर मौ० राहत व सनाउल्लाह मंसूरी ने शिरकत की। बच्चों ने अपनी रंगीन वेशभूषाओं और प्रभावशाली प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।
प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न तरह की वेशभूषाओ से सभी का मन मोह लिया। यूसुफ ने डॉक्टर, अल्ज़ा ने पायलट, महाद ने वकील, शहरान ने वकील, ज़ैनब ने शेफ, ज़रीन ने मैंगो फ्रूट, हानिया ने फ्रूट गर्ल, अबीर ने पुलिस, हुरैन ने एंजेल, ज़ोहान ने ग्रेप्स फ्रूट, मीशा ने टीचर, हिफ्जान ने इंजीनर, सारा ने डॉल, अज़हान ने गांधी जी, समायरा ने मिस वर्ल्ड, आयज़ल ने जज, नौमान ने एप्पल फ्रूट, यासर ने शेख़ अरबी, आकिब ने फौजी, हारिस फ़ज़ा ने ऑरेंज फ्रूट की रंगीन वेशभूषा धारण कर मनमोहक प्रस्तुति दी।  मुख्य अतिथियों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और उनके प्रदर्शन की तारीफ की, उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करती हैं। निर्णायकों ने बच्चों के प्रदर्शन को उनके वेशभूषा, संवाद, और आत्मविश्वास के आधार पर आंका। स्कूल प्रबंधक ज़ीशान नजीबाबादी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल स्टाफ और शिक्षकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने मुख्य अतिथियों और अभिभावकों का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए ऐसे रचनात्मक मंच प्रदान करना है। यह प्रतियोगिता बच्चों के जीवन में एक नई ऊर्जा और सकारात्मकता लाने का प्रयास है। कार्यक्रम में शिक्षिकाएं शहरीन और इल्मा समेत स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए, बल्कि सभी उपस्थित लोगों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular