मिसाइल मैन के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म आज ही के दिन 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के शहर रमानाथपुरम के छोटे से गांव रामेश्वरम में हुआ था. राष्ट्र के प्रति खुद को समर्पित करने वाले डॉ कलाम को “जनता का राष्ट्रपति” भी कहा जाता है.
अपनी सादगी से कलाम ने लोगों के दिलों में बेहद ही खास जगह बनाई थी. इतना ही नहीं लोकप्रियता के मामले में भी डॉक्टर कलाम दुनिया के किसी दिग्गज नेता से कम नहीं रहे. भारत के 11वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले डॉ.
डॉ कलाम जीवन भर अविवाहित ही रहे. कलाम साहब ने शादी क्यों नहीं की यह सवाल कई बार उठा. पर वो अक्सर इस सवाल को टाल जाया करते थे. 2006 में सिंगापुर में लेक्चर देते वक्त कलाम से जब ये सवाल पूछा गया तो तब उन्होंने कहा “मैं आशा करता हूं आप सब को अच्छा जीवन साथी मिले”. इसके बाद एक अखबार ने लिखा कि डॉ कलाम ने एक विश्लेषक से बात करते हुए कहा “अगर मैं शादी कर लेता तो जीवन में मैं आज जो हूं उसका आधा भी नहीं होता और न ही देश के लिए इतना कुछ कर पाता जो मैने किया है.”
डॉ कलाम जीवन भर अविवाहित ही रहे. कलाम साहब ने शादी क्यों नहीं की यह सवाल कई बार उठा. पर वो अक्सर इस सवाल को टाल जाया करते थे. 2006 में सिंगापुर में लेक्चर देते वक्त कलाम से जब ये सवाल पूछा गया तो तब उन्होंने कहा “मैं आशा करता हूं आप सब को अच्छा जीवन साथी मिले”. इसके बाद एक अखबार ने लिखा कि डॉ कलाम ने एक विश्लेषक से बात करते हुए कहा “अगर मैं शादी कर लेता तो जीवन में मैं आज जो हूं उसका आधा भी नहीं होता और न ही देश के लिए इतना कुछ कर पाता जो मैने किया है.”