वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया में वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया में चौथा स्वच्छ भारत वार्षिक उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ
बसखारी अम्बेडकरनगर। वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया में चौथा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ जिस के मुख्य अतिथि प्रबंधक मो बख्शीश खान रहे जिन्होंने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसकी शुरुआत सबसे पहले राष्ट्रीय गान से की गई इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कुल चालीस छोटे बड़े प्रोग्राम रखे गए थे यह रंगारंग कार्यक्रम काफी सराहनीय उत्साहवर्धक था प्रबंधक ने बताया की इस तरह के प्रोग्राम से बच्चों की भावनाओं का निखरने का मौका मिलता है और समाज में कैसे आगे बढ़ना नई उचाईयो को कैसे छुना सिखने का मोका मिलता है इसमें चिट्ठी आई चिट्ठी आई चंदशेखर आजाद ऐसा देश है मेरा , पापा मेरे पापा सेव गर्ल्स स्वच्छ भारत इस तरह के प्रोगाम किये गए अभिभावक एवं शिक्षकों ने बच्चों के द्वारा किए गये कार्यक्रमों का काफी आनंद लिया और सराहना भी किया सेव गर्ल्स कार्यक्रम में बच्चों ने यह बताने की कोशिश की कि आज के जीवन में बच्चियों की किस तरह से समाज में अवहेलना हो रही है बच्चियां होने पर परिवार पर बोझ बनती है इस तरह के लोगो को झांसी की रानी से सिख लेना चाहिये वो भी एक महिला थी भारत की आजादी में अंग्रेजो के छक्के छुड़ा दिए थे पापा मेरे पापा गीत गा कर छोटे छोटे बच्चों ने यह बताने की कोशिश की पापा हमारे जीवन में बहुत जरुरी है प्रिंसिपल मोहसिन खान ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के जीवन में निखार लाता है और शारीरिक व मानसिक विकास होता है इस कार्यक्रम में यशवंत सिन्हा प्रवेश कुमार अरविंद मिश्रा नूरजहां खान हलीमा खान तथा आदि शिक्षक गण अभिभावक गण मौजूद रहे
बसखारी अम्बेडकरनगर। वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया में चौथा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ जिस के मुख्य अतिथि प्रबंधक मो बख्शीश खान रहे जिन्होंने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसकी शुरुआत सबसे पहले राष्ट्रीय गान से की गई इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कुल चालीस छोटे बड़े प्रोग्राम रखे गए थे यह रंगारंग कार्यक्रम काफी सराहनीय उत्साहवर्धक था प्रबंधक ने बताया की इस तरह के प्रोग्राम से बच्चों की भावनाओं का निखरने का मौका मिलता है और समाज में कैसे आगे बढ़ना नई उचाईयो को कैसे छुना सिखने का मोका मिलता है इसमें चिट्ठी आई चिट्ठी आई चंदशेखर आजाद ऐसा देश है मेरा , पापा मेरे पापा सेव गर्ल्स स्वच्छ भारत इस तरह के प्रोगाम किये गए अभिभावक एवं शिक्षकों ने बच्चों के द्वारा किए गये कार्यक्रमों का काफी आनंद लिया और सराहना भी किया सेव गर्ल्स कार्यक्रम में बच्चों ने यह बताने की कोशिश की कि आज के जीवन में बच्चियों की किस तरह से समाज में अवहेलना हो रही है बच्चियां होने पर परिवार पर बोझ बनती है इस तरह के लोगो को झांसी की रानी से सिख लेना चाहिये वो भी एक महिला थी भारत की आजादी में अंग्रेजो के छक्के छुड़ा दिए थे पापा मेरे पापा गीत गा कर छोटे छोटे बच्चों ने यह बताने की कोशिश की पापा हमारे जीवन में बहुत जरुरी है प्रिंसिपल मोहसिन खान ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के जीवन में निखार लाता है और शारीरिक व मानसिक विकास होता है इस कार्यक्रम में यशवंत सिन्हा प्रवेश कुमार अरविंद मिश्रा नूरजहां खान हलीमा खान तथा आदि शिक्षक गण अभिभावक गण मौजूद रहे