घर से निकला था बाल कटवाने लेकिन

0
124

गोला गोरखपुर।गोला थाना क्षेत्र के विजयी उर्फ़ मीरपुर गांव निवासी एक युवक रविवार को घर से बाल कटवाने निकला तब से घर नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद परिजनों ने थाने में तहरीर दी है।
गांव के राजेश का 18 वर्षीय पुत्र संदीप बाल कटवाने सुबह दस बजे गोपालपुर चौराहे पर गया और वापस नही लौटा।
संदीप अपने घर वालो से बाल कटवाने गोपालपुर जाने की बात कह कर घर से निकला और देर साम तक नही लौटने पर घरवालो को चिंता सताने लगी और परिजन तलास करने में लग गए। काफी प्रयास के बाद भी कोई पता न चल सका तो लापता युवक के परिजन द्वारा थाने में सुचना दर्ज कराया जा चूका है। संदीप अपने इकलौते भाई से छोटा था इस बार इंटर मीडिएट की परीक्षा दे रहा था।

 

हमसे जुड़ने के लिए संपर्क 9918956492

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here