घर में अकेला पाकर पड़ोस के युवक ने किशोरी के साथ दुराचार करने का किया प्रयास मुकदमा दर्ज

0
153
घर में अकेला पाकर पड़ोस के युवक ने किशोरी के साथ दुराचार करने का किया प्रयास मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज। निगोहां थाना क्षेत्र के एक गांव में देर रात एक नाबालिक किशोरी को अकेला पाकर पड़ोस में  एक रिश्तेदारी में आये युवक ने दुराचार  का प्रयास करने लगा शोर-गुल सुनकर किशोरी का छोटा भाई बचाने दौड़ा वहीं दबंग युवक ने किशोरी व उसके भाई की पिटाई कर मौके से भाग निकला।
किशोरी की मां किशोरी को लेकर निगोहां थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।पीड़िता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले उनके जेठ के बेटे की बरीक्षा थी जहां उनका पूरा परिवार बरीक्षा में शामिल होने गया हुआ था । और उनकी 12 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी तभी  पड़ोस में  एक रिश्तेदारी में आये उन्नाव जिले के रम्मखेड़ा गांव के रहने वाले सहजराम ने रात करीब 9 बजे उनकी बेटी को घर मे अकेला पाकर घर के भीतर  घुस गया और बेटी से दुराचार का प्रयास करने लगा शोरगुल सुनकर किशोरी का छोटा भाई बचाने दौड़ा तो दबंग युवक ने किशोरी व उसके भाई की पिटाई कर मौके से भाग निकला। किशोरी की मां किशोरी को लेकर निगोहां थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
मुकेश द्विवेदी की रिपोर्ट 
——————————————————————————————————————
9918956492 को अपने मोबाइल में avadhnama news के नाम से सेव करे और अपना नाम जिला हमे व्हाट्सएप्प करें 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here