मथुरा। ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत.18 जून से 22 जून तक चलने वाले टीकाकरण हेतु विशेष सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का प्रात: 9:30 बजे टाउनशिप क्षेत्र के अगनपुरा बूथ पर पहुंच कर जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा शेर सिंह ने फ़ीता काट्कर उद्घाटन किया। जिलाधिकारी महोदय ने बूथ पर उपस्थित बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई एवं ANM द्वारा टीका लगाये गये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शेर सिंह ने बताया इस सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है। कि वह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को समय से ड्यूटी कराना सुनिश्चित करें। समय पर सत्र प्रारंभ हो और समय पर ही समापन हो और इसी बीच लोगों को बताया मिशन इंद्रधनुष से बच्चों के साथ गंभीर बीमारियां डिप्थीरिया, टिटनेस, बलगम, पोलिया, तपेदिक, खसरा, हेपेटाइटिस बी से बचाता है साथ में जिला प्रति रक्षण अधिकारी डा राजीव गुप्ता, ड्ब्लू एच ओ की एस एम ओ डॉ सुरभि कॉल ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनोज वशिष्ठ ,यूनिसेफ़ के मान्वेन्द्र सिंह ए एन एम गीता, आशा एवं आंगन वाडी आदि उपस्थिति थे।
जिला प्रभारी शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट
————————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबर
Also read