गेम ऑफ अयोध्या फिल्म को रोक रही भाजपा सरकार – निर्देशक  

0
209

गेम ऑफ अयोध्या फिल्म को रोक रही भाजपा सरकार – निर्देशक

गेम ऑफ अयोध्या फिल्म के निर्देशक सुनील सिंह, म्यूसिक डायरेक्टर अरुण बख्शी ने की प्रेस वार्ता
पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म गेम ऑफ अयोध्या  को लेकर फिल्म के निर्देशक सुनील सिंह ने लखनऊ में की प्रेस वार्ता, उन्होंने फिल्म को लेकर बताया कि यह  फिल्म  अयोध्या बहुत ही गंभीर विषयों पर आधारित है तथा जन-भावना  के अनुरूप है।
यह फिल्म एक प्रेम कथा के जरिये से 1992 बाबरी विध्वंश घटना को एक ज्ञानवर्धन तरीके से फिल्मांकन कर  प्रस्तुत की गई है वो सच जो आज तक किसी निर्देशक ने सिनेमा घरों में नहीं दिखाया जो देश के युवा को एक नई  सोच समझ एवं धर्म जाति से ऊपर उठ कर सिर्फ प्यार और इंसानियत का पाठ पढ़ाती है।  ऐसी पटकथा को फिल्माया गया है ऐसी शिक्षाप्रद और समाज सुधारवादी फिल्म के प्रदर्शन का विरोध किया जा रहा है।  आगे प्रदेश में न चलें दे रही फिल्म पर भाजपा सरकार के तंज कसते  हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार इस फिल्म को रोकने का प्रयास कर रही है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में जैसे मेरठ ,मुजफ्फर नगर ,अलीग़ढ ,लखनऊ समेत्य कई जिलों में फिल्म के प्रदर्शन पर मनोरंजन कर व पुलिस के लोग रूकावट दाल रहे है ,जो एक प्रकार की लोकतान्त्रिक में अभिव्यक्ति की हत्या की जा रही है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here