गाजीपुर के सातों विधानसभाओं में शांतिपूर्वक हुआ मतदान 59 प्रतिशत मतदान,

0
227

गाजीपुर के सातों विधानसभाओं में शांतिपूर्वक हुआ मतदान 59 प्रतिशत मतदान, हुआ अब 11 मार्च पर टिकी सबकी निगाहें
****************************
पहला मतदान जिला अधिकारी संजय कुमार खत्री ने नवापुरा बुथ पर पर किया।


###################

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने अपने गांव जाकर अपने मत का प्रयोग किया


####################

गाजीपुर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध
###################

गाजीपुर। जिले के सातों विधानसभाओ में शाम 5 बजे तक शांतिपूर्वक 59 प्रतिशत मतदान हुआ। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि शांतिपूर्वक 59 प्रतिशत मतदान हुआ। सदर विधानसभा में 62 प्रतिशत, मुहम्‍मदाबाद में 61 प्रतिशत, सैदपुर में 59.5 प्रतिशत, जमानियां में 56 प्रतिशत, जहूराबाद में 59 प्रतिशत, जंगीपुर में 60 प्रतिशत तथा जखनियां में 60 प्रतिशत मतदान हुआ। सैदपुर विधानसभा में नायकडीह के ग्रामप्रधान पति बबलू सिंह ने महाक्रांति दल के एजेंट आलोक जायसवाल को मारपीट दिया। पुलिस ने इस घटना की एफआईआर दर्ज कर ली है। सदर विधानसभा के रामपुर बंतरा एवं बरखपुर में ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान एक घंटे देर सेv शुरू हुआ। जमानियां विधानसभा के गोड़सरा, मिश्रवलिया तथा सेवराई बूथों पर झड़प की खबरे मिली है। पुलिस की चाक-चौबंध सुरक्षा व्‍यवस्‍था से मुहम्‍मदाबाद और जमनियां विधानसभा में शांतिपूर्वक मतदान सम्‍पन्‍न हो गया। शेष पांच विधानसभाओं में भी मामूली घटनाओं को छोड़कर पूरी तरह से मतदान शांतिपूर्वक सम्‍पन्‍न हो गया। ईवीएम मशीन को जंगीपुर स्‍ट्रांग रूम में रखे जाने की तैयारियां चल रही है। मतगणना 11 मार्च को सुबह आठ बजे से शुरू होगा। राजनैतिक पंडित चुनाव परिणाम की व्‍याख्‍या अपने-अपने चश्‍मो से करना शुरू कर दिये है। सभी दल के शुभचिंतक, कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्‍याशी को जीता रहें है। जीत किसकी होगी यह बात 11 मार्च को पता चल जायेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here