बृजेन्द्र बहादुर मौर्या************
क्षत्रिय बिरादरी अब समाज सेवा के कार्यों की तरफ अग्रसर है
महाराणा प्रताप की मूर्ती पर छतरी और सौन्दर्यीकरण करवाया जाये : सांसद कुँ० हरिवंश सिंह
आज महाराणा प्रताप जयंती को विजय पर्व के रूप में मनायेगा क्षत्रिय समाज
लखनऊ । बहुत समय पूर्व ठाकुर जाति विलासिता के जीवन को ज्यादा महत्व देते थे लेकिन आज समय बदल गया है तथा लोगों की सोच में बहुत परिवर्तन हुआ है इसके कारण क्षत्रिय अब विलासितापूर्ण जीवन को छोड़कर समाजिक जीवन जीने की तरफ अग्रसर हैं यह बातें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रतापगढ़ से सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। इसके साथ ही कुंवर हरिवंश सिंह ने जानकारी दी की अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा इस बार महाराणा प्रताप जयंती को विजय पर्व के रूप में मनायेगा। मंगलवार को राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप की 477 वीं जयंती पर राजधानी में विविध आयोजन किये जायेंगे । महाराणा प्रताप जयंती पर महासभा के जांपलिंग रोड़ स्थित प्रांतीय कार्यालय से हुसैनगंज चौराहे तक केसरिया शोभा यात्रा निकाली जायेगी इसके साथ ही फर्रुखाबाद, इलाहाबाद में बड़े कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । आज निकलने वाली केसरिया शोभा यात्रा में करीब 500 से भी अधिक मोटरसाइकिल है तथा,100 से अधिक चार पहिया वाहन सुबह 9 बजे प्रांतीय कार्यालय से प्रस्थान करेंगे ।
ऊपर मोदी नीचे योगी की बात करते हुए कहा कि ये ऐसे प्रशासक है जो घर परिवार के लिये नहीं बल्की देश के लिये काम कर रहे है इसलिये क्षत्रिय समाज को इनसें बहुत सी उम्मीदे है। मुख्यमंत्री योगी से हुसैनगंज चौराहे पर स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ती पर छतरी लगवाने तथा सौन्दर्यीकरण करवाने की बात करते हुए कुँवर हरिवंश ने कहा कि महाराणा प्रताप जैसी हस्तियों के कारण ही हिन्दुओं का संरक्षण हो सका पर पिछली सरकारों ने इस महावीर का जीवन चरित्र ही पाठ्यक्रम से हटा दिया गया । उन्होनें कहा कि हम लोग बचपन में पढ़ते आये है कि रणबीच चौकडी भर भर कर चेतक बन गया निराला था परंतु आज बच्चों को अकबर द ग्रेट पढ़ाया जाता है । सीएम योगी से मिल कर महाराणा प्रताप शोध संस्थान, संग्राहलय तथा छात्रावास हेतु जमीन उपलब्ध कराने की बात करते हुए हरिवंश सिंह ने कहा कि मैनें मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मूर्ती पर छतरी और जमीन की मांग पर जल्दी कार्यवाही की जाये । प्रतापगढ़ सांसद हरिवंश सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने जंगलों में घास की रोटियां खाई पर संघर्ष करना नहीं छोड़ा इसलिये क्षत्रिय समाज एक जुट हो कर जयंती को पूरे देश में विजय पर्व के रूप में मनाने जा रहा है । कुँवर हरिवंश सिंह ने कहा कि देश का क्षत्रिय समाज एक जुट हो गया है और जगह जगह सम्मान समारोह आयोजित करने के साथ साथ अधिवेशनों के माध्यम से क्षेत्रीय समाज के हितों को साधने का काम किया जा रहा है । उनका यह भी कहना था कि लखनऊ में अंबेडकर पार्क लोहिया पर जनेश्वर मिश्र पार्क हैं लेकिन महाराणा प्रताप जैसे महान व्यक्ति के नाम का कोई भी फर्क नहीं बना है इसके लिए भी वह माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहेंग। इस अवसर पर वरीष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू व राष्ट्रीय महासचिव पुष्पा चौहान मौजूद रही ।