join us 9918956492
लखनऊ । राजधानीवासियों के लिये सोमवार का दिन नये सप्ताह के शुभारम्भ के साथ खुशियां भी लेकर आया । काफ़ी दिनों बाद राजधानी को एक ऐसी खुशखबरी मिली जिसने महिलाओं और पुरुषों को रोमांचित कर दिया । राजधानी के क्वीन मेरी अस्पताल में सोमवार को राहुल और नैंसी के घर तिड़वा बच्चों ने जन्म लिया । जुड़वा बच्चें ही यदाकदा जन्म लेते है और यदि तिड़वा बच्चें पैदा हो जाये तो ये बहुत ही बड़ी खुशखबरी की बात है । एक साथ तीन बच्चों के जन्म लेने की खबर तुरंत ही सोशल मीडिया पर वाइरल हो गयी । आनन फानन में क्वीन मेरी अस्पताल पहुंचे मीडिया कर्मियों को अस्पताल प्रशासन ने अन्दर नहीं जाने दिया ।
त्रिवेणी नगर निवासी तिड़वा बच्चों के पिता राहुल सोनकर ने बताया कि उनकीं उम्र लगभग 30 वर्ष है और इन तीन बच्चों से पहले उनकें एक पुत्री भी है जिसकी उम्र साढ़े तीन साल की है । दूसरे प्रसव में एक साथ तीन बच्चें होने की बात बतातें हुए राहुल ने बताया कि उनकीं पत्नी नैंसी सोनकर उम्र लगभग 26 वर्ष ने गर्भ के आठवें महीने में तीन बच्चों को जन्म दिया है और तीनों बच्चें स्वस्थ्य है । नैंसी के आज हुए तीन बच्चों में एक पुत्र और दो पुत्रियां है जिन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है । राहुल ने कहा कि तीन बच्चों की खबर सुन कर पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी है और हर तरफ से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे है । बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में बतातें हुए राहुल सोनकर ने कहा कि डॉक्टरों ने कहा है कि दो बच्चों को जल्दी ही घर ले जा सकते है और एक बच्चा कुछ दिनों तक गहन चिकित्सा में रहेगा ।
Also read