क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ संघर्ष मोर्चा ने किया धरना प्रदर्शन

0
280

SATEESH SANGAM ——————————

क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ संघर्ष मोर्चा ने किया धरना प्रदर्शन

तानाशाही रवैये से परेशान प्रतिभाओं का नुकसान को लेकर संघर्ष मोर्चा ने क्रिकेट एसोसिएशन के  खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया|लखनऊ के जीपोओ पार्क में तानाशाही रवैये से हो रहे खेल प्रतिभाओं को भारी नुकसान हो रहा है जिसको देखते हुए |खिलाड़ी संघर्ष मोर्चा के सचिव अरशी रजा की अध्यक्षता में लोगों ने आन्दोलन किया|

संघर्ष मोर्चा के सचिव ने बताया कि ऐसे रवैये से पिछले एक दशक से खेल प्रतियोगिता शुन्य हो जा रहा है। जिसकी वजह से खेल प्रतिभाओं का मनोबल गिरता जा रहा है |
आगे बताया कि विभिन्न अखबारो के मुताबिक यह मालूम हुआ की दिलीप ट्राफी के मैच का आयोजन लखनऊ में उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किया जाना था जो भारी लापरवाही की वजह से नहीं हो पाया और तो और जोनल मैचों भी विरोध के चलते कानपुर में परिवर्तित कर दिया गया जिससे आहट खिलाड़ी बहुत परेशान हुए।
आगे बताया कि जबतक विभिन्न खेल क्लबों को उनका अधिकार संघ के द्वारा नहीं दिया जाता तब तक संघ द्वारा किसी भी प्रकार का कोई आयोजन नहीं किया जाएगा।

https://www.youtube.com/watch?v=w6cdBpoBLvo


अवध न्यूज़ के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडिओ के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadh news सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here