अवधनामाब्रेकिंग…….गोरखपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा आज शहर के थानों के निरीक्षण पर निकले हैं। इसी क्रम में आज दोपहर 12:00 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कोतवाली थाने पर पहुंचे। यहाँ अव्यवस्था देखकर एसएसपी ने थानेदार को लाइन हाज़िर कर दिया। एसएसपी ने बताया कि पूर्व में एक शिकायत व मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार कार्य को लेकर थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों से वार्ता की सूचना दो दिन पहले कोतवाली थाने को दी जा चुकी थी, लेकिन यहां आने पर अव्यवस्था देखने को मिली । पूर्व में निरीक्षण की सूचना के बावजूद सही से व्यवस्था न कर पाने के कारण और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कानून व्यवस्था कायम करने के दृष्टिगत इंस्पेक्टर कोतवाली अरुण कुमार शुक्ला को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
वही राजघाट थाने के निरीक्षण में एसएसपी संतुष्ट दिखे हलाकि बैरक और आरक्षी आवास की स्थिति को देखकर कुछ नवनिर्माण कराने की बात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने कही ।बताते चलें कि वरिष्ट पुलिस अधीक्षक द्धारा शहर के थानों का भ्रमण एवम निरीक्षण की सूचना पहले से ही थानों को दे दी गई थी। तय कार्यक्रम के अनुसार 12.00 बजे कोतवाली, 1.00 बजे राजघाट, 2.00 बजे तिवारीपुर, 3.00 बजे कैंट
4.00 बजे शाहपुर, 5.00 बजे खोराबार थाने पर और 6.00 बजे पुलिस लाइन जाने का कार्यक्रम है।
कोतवाली थाने पहुंचे एसएसपी, अव्यवस्था देखकर थानेदार को किया लाइन हाजिर
Also read