कूड़े के ढेर पर सहजनवां नगर पंचायत का शपथ ग्रहण

0
141
Join us-9918956492—————————–
कूड़े के ढेर पर सहजनवां नगर पंचायत का शपथ ग्रहण
गोरखपुर । सीएम सिटी के बिल्कुल सटे नगर पंचायत सहजनवा में पीएम के स्वच्छता अभियान को यहाँ के जिम्मेदारों ने रद्दी की टोकरी में डाल दिया है। यहाँ की सड़कों पर बिना कूड़ा उठाये चूना गिरा दिया गया है
जबकि आज ही दोपहर में सहजनवा के नवागत चेयरमैन व सदस्यो का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है, जिसको लेकर नगर पंचायत ने अपनी तैयारी कुछ इस तरह किया कि सड़कों पर कूड़ा के ढेर लगे हैं और उन्ही रास्तों पर बिना कूड़ा उठाये चूना गिराया जा रहा है। एक तरह से देखा जाए तो नगर पंचायत स्थानीय सरकार की तरह कार्य करती है और आज नवागत स्थानीय सरकार का शपथ ग्रहण कूड़ों के ढेर पर आयोजित किया जाना जिम्मेदारों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here