कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़

0
220

कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़- बस्ती कावरिया संघ चैरिटेबुल ट्रस्ट की कथा
– ईश्वर से सम्बंध जोड़कर हम हमेंशा के लिए उन्हें अपना सकते हैंः- चैबे

बस्ती, 15 मार्च 2017 । बस्ती कावरिया संघ चैरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद्भगवत कथा के आयोजन के पूर्व आज गायत्री मंदिर से होटल बाला जी प्रकाश तक एैतिहासिक कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान हजारो महिलाएं कलश लेकर नंगे पांव श्रद्वा भाव से कथा स्थल तक भजन कृतन करते हुए गई।
कलश यात्रा के समापन के उपरान्त कथा वाचक संत शिव बली चैबे जी ने श्रद्वालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम अपनों से स्नेह व प्रेम रखते हैं, किन्तु भगवान से कोई रिश्ता नहीं बनाते । इसी लिए हमें अपनों की याद हर पल, हर समय आती है, किन्तु भगवान की याद संकटों व मुश्किलों में ही आती है। हमें अपने स्वजनों की तरह ईश्वर को भी अपना बनाना पड़ेगा। ईश्वर से रिश्ता व सम्बंध जोड़कर हम हमेंशा के लिए उनके अपने हो सकते है।
उन्होंने कलश यात्रा में आए हुए महिलाओं व शहर के सम्भ्रान्त नागरिकों को प्रति दिन कथा में सम्मिलित होने की अपील की और कहा कि कथा में किसी प्रकार का भेट, चढ़ावा यहां तक कि आरती में भी किसी प्रकार का धन न चढ़ायें । श्रद्वा भाव से कथा का श्रवण करें और अपनी जीवन को धन्य बनाएं।
इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष नन्द किशोर साहू, सचिव संजय द्विवेदी, विवेक गिरोत्रा, आनन्द राजपाल, गौरव भारत, श्याम लाल पंसारी, अनिल कुमार, राजन ठाकुर, अभिनव उपाध्याय, डा0 डी0सी0 दूबे, परशुराम चैधरी, सुनील गुप्ता, विजय गुप्ता, अदालत प्रसाद, सुधीर कुमार पाण्डेय, अतुल अरोरा, शक्ति गुप्ता, विशाल द्विवेदी, राजेश मिश्रा, संजय पाण्डेय, प्रभु प्रीत सिंह, अजीत कसौधन, रवीन्द्र तिवारी, बैजनाथ अग्रहरि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here