एसडीएम ने गेहूं क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण

0
214
एसडीएम ने गेहूँ क्रय केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिहं ने मगंलवार को समेसी गाँव  में पीसीएफ द्वारा संचालित गेहूँ क्रय केन्द्र के औचक निरीक्षण पर पहुँचे जहाँ क्रय केन्द्र प्रभारी श्री नरायन मौर्य अनुपस्थिति मिले।वहा मौजूद अन्य कर्मचरियों से प्रभारी के बारे में पुछा तो बताया  वो एक दिन की छुट्टी पर है वही 1अप्रैल से शुरू हुये गेहू क्रय केन्द्र पर किसानो के गेहू की खरीद लक्ष्य के सापेक्ष कम मिलने पर मौजूद कर्मचारियों को एसडीएम ने कङी फटकार लगायी।क्रय केन्द्र के कर्मचारियों ने पीसीएफ द्वारा खाली बोरिया ना उपलब्ध कराने के चलते आठ दिनो से किसानो के गेहूँ की खरीदे ना किये जाने की शिकायत की।

वही एसडीएम के निरीक्षण की भनक लगाने के बाद मौके पर पहुँचे किसानो ने क्रय केन्द्र पर गेहूँ ना खरीदे जाने की शिकायत करते हुये बताया केवल बिचौलियों का गेहूँ ही क्रय केन्द्र पर खरीदा जा रहा है।एसडीएम ने केन्द्र पर मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाते हुये शीघ्र बोरियों की व्यवस्था कर किसानो के गेहूँ खरीद शुरु कर निर्धारित लक्ष्य को पुरा करने के निर्देश दिये।वही  समेसी गाँव में कोटेदार द्वारा पात्रो को ई पाँस मशीन से वितरित किये जा रहे सरकारी खाधान्न की व्यवस्था का भी एसडीएम ने जायजा लिया ।

https://www.youtube.com/watch?v=EDLtmFX4w9o

मुकेश द्विवेदी की रिपोर्ट 


अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here