
दरअसल, Yes Bank ने फिनटेक क्षेत्र की स्टार्टअप नियरबाय टक्नोलॉजी के साथ एक डील की है। इस डील के तहत नियरबाय टेक Bank पर आधारित Yes Bank के कस्टमर्स को ऐसा एटीएम मुहैया कराएगी जिसमें कार्ड या पिन की जरूरत नहीं होगी। ग्राहक रिटेलरों के पास पैसा जमा भी करा सकेंगे और निकाल सकेंगे। Yes Bank और नियरबाय ने इस सेवा को शुरू करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया के साथ काफी अच्छी तरह जुड़कर काम किया है।
Yes Bank ने मीडिया को कहा कि वो नियरबाय एप्लीकेशन को स्मार्टफोन के तहत भी यूज कर सकेंगे। इसकी खास बात ये है कि इसे कोई रिटेलर ग्राहकों के लिए आधार एटीएम या आधार Bank शाखा के रूप में काम कर सकेगा साथ ही नकदी जमा करने या निकालने की सुविधा भी दे सकेगा। इसे सर्विस को शुरू करने के लिए नेशनल पेमेंट्स ऑफ इंडिया के साथ नजदीकी में काम किया है।
नियरबाय आधार एटीएम Yes Bank और बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट के जरिए उपलब्ध होगा। इसके तहत ग्राहक आधार नंबर और उंगली की छाप के इस्तेमाल से ही नकद निकाल सकेंगे और ट्रांजेक्शन भी कर सकेंगे। नियरबाय ने इसके बारे में जागरूकता फैलाने और लोगों को जागरूक करने के लिए इसे रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया से भी करार किया है। नियरबाय का मकसद इस सेवा को दूरदराज जगहों तक पहुंचना भी है।
नियरबाय ने आधार सेवाओं के बारे में जागरूकता और इसको लोकप्रिय बनाने के लिए रिटेलर्स एसोसिएशन आफ इंडिया से करार किया है। इसके तहत ग्राहकों को जागरूक किया जाएगा और ये सेवा देश के दूरदराज स्थानों तक पहुंचाई जाएगी। नियरबाय टेक्नोलॉजीज के संस्थापक आनंदकुमार बजाज ने कहा, “इस सर्विस से हमारा उद्देश्य पेमेंट के लिए सुविधा प्रदान करना है।’’ वहीं, Yes Bank के मुख्य डिजिटल अधिकारी रितेश पई ने कहा, ‘‘इस सेवा के साथ हमारा उद्देश्य ये भी है कि हम भुगतान के लिए सुविधा प्रदान करना है।
https://www.youtube.com/watch?v=eBIyfSqbc0o