BRIJENDRA BAHADUR MAURYA
अय्याश शराबियों पर जानकीपुरम पुलिस मेहरबान,
लखनऊ।राजधानी की पुलिस से यदि आप कोई शिकायत कर रहे है तो ये उम्मीद ना कीजियेगा की पुलिस आपकी मदद या सुरक्षा करेगी।चौकिये मत लखनऊ पुलिस की फजीहत कराने वाला इसी प्रकार का एक मामला प्रकाश में आया है जंहा एक महिला डॉक्टर के घर के बाहर हर रोज शराबियो व क्षेत्र में आपराधिक प्रवत्ति रखने वाले हुड़दंगियों का जमावड़ा लगा रहता है किन्तु स्थानीय पुलिस के साथ साथ जिला प्रसासन भी चुपचाप देख रहा है किन्तु किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने की जहमत नही उठा पा रहा है। महिला डाक्टर ने कई बार उक्त मामले की सूचना फ़ैक्स द्वारा लखनऊ की एसएसपी मंजिल सैनी, एस पी टी जी दुर्गेश कुमार को भी दी।पर कई दिन बीत जाने के बाद भी महिला डॉक्टर के घर के बाहर अभी भी हालात जस के तस बने हुए है।
प्राप्त समाचार के अनुसार थानाक्षेत्र जानकीपुरम के सेक्टर आई निवासिनी डा0 सहाना के पति राजस्थान पुलिस में बतौर उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत है ।वह सेक्टर आई स्थित अपने मकान में सुरक्षा की दृष्टी से एक परिचित किराएदार के साथ पिछले कई सालों से निवास कर रही है।उनके घर के डा सहाना का आरोप है की उनके घर के बाहर हर रोज रात में शराबियो व अराजकतत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जिसके विषय में उन्होंने एसएसपी लखनऊ व अपर पुलिस अधीक्षक ट्रांस गोमती व जिलाधिकारी लखनऊ को फ़ैक्स भेजकर अपनी आप बीती बताई इसके बावजूद पूर्व की भांति शराबियो और जुवारियो का देर रात हुड़दंग हो रहा है। इतना ही नहीं डॉ० सहाना ने लिखित शिकायत प्रभारी निरीक्षक जानकीपुरम को सूचना देकर अपने मामले से अवगत कराया था पर अभी तक कुछ भी कार्रवाई नही हुई है।दूसरी ओर पीड़िता ने खुद की जान का खतरा बताया है ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि अपराधियो के सामने बेबस हो चुकी पुलिस से बार बार गुहार लगाने पर भी यदि अभी पीड़िता की सुनवाई नही हो रही है तो क्या जानकीपुरम पुलिस किसी अनहोनी की इंतज़ार में तो नही ।।
Attachments area
Also read