BRIJENDRA BAHADUR MAURYA…………
80 हजार लोगों को डिजीटली साक्षर करेगा आरबीआई
डिजी प्रयास देश के 24 गॉवों में खोलेगा खुशियों का खाता
लखनऊ । प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बैंकिंग को डिजीटली करने के प्रयासों में बैंक अहम भूमिका निभा रहे है और ग्रामीण क्षेत्रों तक मोबाइल बैंकिंग को प्रेरित किया जा रहा है । वित्तीय साक्षरता की बात करे तो इसके अन्दर लेनदेन, मनी ट्रांसफर, बीमा और बचत आते है। आंकड़ों के अनुसार देश में केवल 35 प्रतिशत लोग ही डिजीटल बैंकिंग को जानते है और एक बड़ी संख्या है ऐसे लोगों की जिनकों बैंकिंग के आधुनिक सिस्टम से परिचित करवाना समय की मांग बन गयी है। आरबीआई के प्रोग्राम के अंतर्गत मोबाइल और डिजीटल बैंकिंग की जानकारियां लेकर बैंक गॉव – गॉव पहुंच रहे है । इसी कड़ी में राजधानी में बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक के डिजीटल वित्तीय साक्षरता सप्ताह के संयोजन में ऐक्सिस बैंक ने 80 हजार लोगों को साक्षर बनाने के अभियान की शुरुआत की । बैंक के रीजनल डिस्ट्रीब्यूशन हेड नुति चक्रवर्ती ने बताया कि देश भर के चुनिंदा 24 गॉव के लोगों को इस अभियान के तहत प्रगतिशाला चला कर जागरुक किया जायेगा जिसमें उन्हे यूपीआई, और यूएसएसडी आधारित डिजीटल बैंकिंग अपनाने के लिये सक्षम बनाया जायेगा । सर्किल हेड अपूर्व गुप्ता ने कहा कि इस अभियान में डिजीटल वित्तीय लेनदेन को लेकर कार्यशाला का आयोजन, लोगों को सरकार की नीतियों की जानकारियां प्रदान करना, इलेक्ट्रानिक पेमेंट सिस्टम के लिये प्रशिक्षित करना, गॉव के दुकानदारों को इलेक्ट्रानिक्स पेमेंट में सक्षम बनाना जैसे कार्यक्रम सम्मलित रहेंगे । बैंक में फ्री वाईफाई सुविधाएं देने की बात करते हुए नाबार्ड के डॉ० डी वी देशपांडे ने बताया कि फाइनेन्सली लिटरेसी कैम्प्स प्रोग्राम के अंतर्गत 600 ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक इस मुहिम में शामिल रहेंगे जो डिजी प्रयास से जुड़ कर काम करेंगे । एन कृष्णकुमार ने कहा कि इस तरह ही पहल से गॉव के लोग भी डिजीटल बैंकिंग से वाकिफ हो कर देश की तरक्की में केन्द्र सरकार का हाथ बंटा सकेंगे । उन्होनें बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान 15240 वित्तीय साक्षरता शिविरों के माध्यम से 218041 ग्रामीणों को शिक्षित किया जा चुका है ।