
लखनऊ। बसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को राजधानी के स्कूलों में विद्या की देवी माँ सरस्वती की आराधना एवं पूजन किया गया। आलमबाग स्थित ए प्लस किड्स नॉलेज पार्क स्कूल में नन्हें-मुन्हें बच्चों ने टीचरों के साथ मिल कर शारदे माँ की पूजा अर्चना की। वसंतोत्सव की शुरुआत बच्चों ने हे शारदे माँ वंदना सेगए कर की। प्रिंसिपल ज्योति ठाकुर ने आरती उतारी तथा शिक्षिका कोमल सिंह ने बच्चों को सरस्वती माता के बारे में जानकारियां प्रदान की। सूर्य प्रताप सिंह, अर्यमा सिंह, मयंक राजपूत, तपस्या, आन्या, अम्बिका, शशांक, आदर्श, संस्कृति, अर्णव, तेजस्वी, मानम आदि छात्र-छात्रों ने शिक्षक रंजीत कुमार के साथ विद्या की देवी माँ सरस्वती की आराधना एवं पूजन किया। मैनेजर रंजीव ठाकुर ने बच्चों और अभिवावकों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा की बच्चों को रोज़ सुबह माँ सरस्वती का ध्यान कर पठन-पाठन आरम्भ करना चाहिए। उन्होंने कहा की माँ शारदे विद्या की देवी है और उनके पूजन-अर्चन से विद्यार्थियों को विद्यालाभ प्राप्त होता है। प्रिंसिपल ज्योति ठाकुर ने बच्चों को प्रसाद के साथ आशीर्वाद दिया।
https://www.youtube.com/watch?v=c7GfgH_cCw4&t=54s