
जानकारी के अनुसार घटना तिरुअनंतपुरम से 60 किमी की दूरी पर स्थित कोल्लम की है। पुलिस के अनुसार महिला की शिकायत के बाद जब बुधवार को घर के आसपास तलाशी ली गई तो घर से 200 मीटर की दूरी पर महिला के 14 वर्षीय बेटे का शव मिला। लेकिन पुलिस को इस पूरी कहानी में कई विरोधाभास नजर आया। जया नामक यह महिला अपने हाथ पर जलने के निशान के बारे में भी पुलिस को कुछ नहीं बता पा रही थी।
लगातार पूछताछ के बाद आखिरकार 43 वर्षीय मां ने अपना अपराध कबूला जिसके बाद कोल्लम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कोल्लम पुलिस कमिश्नर डॉ. ए श्रीनिवास ने बताया कि 14 साल के जीतू जोब की हत्या के बाद उसकी लाश को खींचकर घर के पीछे ले गई। जया ने पुलिस को बताया कि बेटे ने उसे कुछ अपशब्द कहा जिसके बाद वह क्रोधित हो गयी। वहीं जया के पति का कहना है कि वह मानसिक तौर पर अस्वस्थ है।
https://www.youtube.com/watch?v=CPvzcJMuhJk