लखनऊ। इंस्पेक्टर दे रहे थे स्वच्छता की शपथ और वह भी पान मसाला खा कर।सुनने मॆं अजीब लगता है पर राजधानी मॆं ऐसा ही हुआ है।पान मसाला खाकर स्वच्छता के संदेश को बांट रहे मडियाव इंस्पेक्टर को आज निलम्बित कर दिया गया है।जिस प्रकार लखनऊ के ट्रामा सेंटर में एसिड अटैक पीडि़ता की ड्यूटी में लगी महिला सिपाहिओं को सेल्फी लेना भारी पड़ा उसी तरह पान मसाला खाकर थाने मॆं साफ-सफाई के संदेश देने का ढोंग रचाने वाले इंस्पेक्टर मडिय़ांव नागेश मिश्रा पर भी कार्रवाई कर दी गई है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सबसे पहले अचानक निरीक्षण करने हजरतगंज कोतवाली पहुंच थे तो महकमे में हड़कम्प मच गया था। इसी बीच एक सूचना फैली कि मुख्यमंत्री ट्रांसगोमती एरिया के थानों का निरीक्षण करने वाले हैं।इतना सूचना पाते ही राजधानी के थानेदारों ने अपने-अपने थानों की सफाई करवानी शुरू कर दी। कुछ थानेदार अपने सिपाहियों व दरोगाओं को सफाई रखने के लिये शपथ भी दिलाई। इसी क्रम मॆं इंस्पेक्टर मडियाव नागेश मिश्रा ने भी शुक्रवार को मडिय़ांव थाने पर स्वच्छता शपथ का कार्यक्रम रखा। सुबह-सुबह थाने के दारोगा व सिपाही परिसर में सफाई करने के बाद शपथ लेने के लिये एकत्र होकर इंस्पेक्टर नागेश मिश्रा के आने का इंतजार कर रहे थे। तभी इंस्पेक्टर पैरो में हवाई चप्पल, सफेद चेकदार टीशर्ट और काला लोवर पहन कर वह अपने आवास से गुटखा खाते हुए शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंचे और गुटखा मुंह भरे हुए सभी को शपथ दिला कर फोटो भी खिंचवाई। इंस्पेक्टर की यह करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। एसएसपी मंजिल सैनी को जब मामले की जानकारी हुई तो उन्होने तत्काल नागेश मिश्रा को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।
इंस्पेक्टर दे रहे थे स्वच्छता की शपथ और वह भी पान मसाला खा कर
Also read