इंटेक्स एक्वॉ एस -3 बचाता है चार्जिंग का समय

0
71

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA————————

लखनऊ । राजधानी के छोटे से बाजार आलमबाग से मंगलवार को इंटेक्स ने बड़ा नेशनल धमाका करते हुए अपना नया मोबाइल फोन एक्वॉ एस -3 लांच किया । कम्पनी के प्रोडक्ट मैनेजर शरद अग्रवाल ने कहा कि कम्पनी यूपी को मोबाइल की बड़ी मार्केट मानती है इसलिये छोटे बाजार से बड़ा लांच कर रही है । एक्वॉ एस -3 मोबाइल की खूबियां बतातें हुए कहा कि ये पहला ऐसा 2 एएमपी पॉवर्ड क्षमता रखता है जो मोबाइल चार्जिंग के समय में 35 प्रतिशत समय की कमी करेगा । 5 इंच डिसप्ले, एंड्रायड 7 ओएस वर्जन, 2 जीबी रैम, 16 जीबी एंटरनल मैमोरी, 2450 एमएच की बैटरी वाले इस फोन को मात्र 5777 रुपये में खरीदा जा सकेगा । अन्य फीचर्स की जानकारियां देते हुए अग्रवाल ने कहा कि इस मोबाइल में 8 मेगा पिक्सल रियर, 5 मेगा पिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ सेल्फ़ी लेने के लिए फ्लैश लाइट लगाई है । शैम्पेन रंग के मोबाइल में 64 जीबी मेमोरी अलग से लगाई जा सकेगी और मोबाइल चोरी होने पर लॉक पैटर्न खोलने पर उस व्यक्ति की सेल्फ़ी फोन खुद ब खुद खींच कर सलेक्टेड ईमेल और मोबाइल नम्बरों पर भेज देगा । एक्वॉ एस -3 में लोकप्रिय म्यूजिक को देख कर उसकी फोटो की इमेज एडिटिंग की जा सकती है और उस फोटो को आर्टवर्क के माध्यम से परिवर्तित किया जा सकेगा । शरद ने अन्य 5 इंची डिसप्ले एंड्रायड मोबाइलों से एक्वॉ एस -3 की तुलना करते हुए कहा कि अन्य कम्पनियों में इस दाम में ऐसे फीचर्स वाला दूसरा फोन उपलब्ध नहीं है ।

————————————————————————

हमसे जुड़ने के लिए सम्पर्क करे 9918956492 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here