अलग अलग विषयों से नेट व जेआरएफ क्वालीफाई कर मऊ का नाम किया रौशन

0
179
JOIN US-9918956492———————————————————-
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े—————————————— 
अलग अलग विषयों से नेट व जेआरएफ क्वालीफाई कर मऊ का नाम किया रौशन
मऊ- ताने-बाने का शहर मऊ जो कि अपने साड़ी उद्योग के लिए दुनिया में जाना जाता है लेकिन अब धीरे-धीरे शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी एक अलग पहचान बना रहा है जहाँ बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो रहा है वहीं इनके माता-पिता और गुरूजनों का सर भी फख्र से ऊंचा हो रहा है, क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसी सीढ़ी है जिस पर चढ़ कर ऊंचाइयों के शिखर तक पहुंचा जा सकता है, बच्चों के माता-पिता ने जब जब अपने बच्चों को शिखर की ऊंचाईयों तक पहुंचाने का इरादा किया और अपनी कुर्बानियां पेश कीं तो बच्चों  ने भी उन्हें मायूस नहीं होने दिया और सफलता प्राप्त कर उनका और अपने शहर का नाम रौशन करके ये साबित कर दिया कि लगन और मेहनत से किया गया कोई भी काम व्यर्थ नहीं जाता और सफलता एक दिन कदम ज़रूर चूमती है।
इसी कड़ी में जब यूजीसी नेट/जेआरएफ का रिजल्ट आया तो मऊ के होनहार छात्रों ने भी इसमें अपना नाम दर्ज करा के अपने शहर का नाम रौशन किया।
प्राप्त सूचना के अनुसार मुहल्ला बुलाकी पुरा निवासी मौलाना मोबीन अहद के पुत्र दानिश असरी ने अपने पहले ही प्रयास में उर्दू से नेट परीक्षा उत्तीर्ण की
दानिश असरी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राईमरी से फरागत तक जामिया असरिया दारूलहदीस मऊ से प्राप्त की इन्होंने ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन शिब्ली नेशनल कालेज आज़मगढ़ से किया 
इस समय यह हैदराबाद में उर्दू विषय से सरदार शफीक पर रिसर्च कर रहे हैं।
यह शायर व अफसाना निगार के साथ ही अदबिस्तान के फाउंडरभी हैं। 
इसी तरह डोमन पुरा फैज़ी गेट निवासी मतीउर्रहमान की पुत्री शमा रहमान ने साईकोलाजी से नेट क्वालीफाई कर शहर का नाम रौशन किया इन्होंने प्राईमरी से लेकर इण्टर तक की शिक्षा दारूल ओलूम निस्वां इण्टर कालेज मिर्ज़ाहादीपुरा से प्राप्त की, उसके बाद ग्रेजुएशन शिब्ली नेशनल कालेज आज़मगढ़ से करने के बाद इन्होनें अलीगढ़ में प्रवेश लिया और एमफिल कम्प्लीट करने के बाद इस समय अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में ही पीएचडी कर रही हैं। इनकी माता रशिदा खातून दारूल ओलूम निस्वां मिर्ज़ाहादीपुरा में अध्यापिका के पद पर तैनात हैं। 
वहीं दूसरी तरफ डोमन पुरा गोलवा निवासी मास्टर ज़ुबैर अहमद के पुत्र इमरान आलम ने उर्दू विषय से नेट क्वालीफाई किया है इनकी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर फरागत तक की शिक्षा मदरसा आलिया अरबिया में हुयी, उसके बाद ग्रेजुएशन शिब्ली नेशनल कालेज से करने के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया और यहीं से पोस्ट ग्रेजुएशन किया
इस समय यह जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली से बीएड कर रहे हैं। और पहले ही प्रयास में इन्होंने नेट क्वालीफाई किया है। 
इसी तरह डोमन पुरा कसारी निवासी मोहम्मद अंसारी के पुत्र सेराज अहमद ने एजुकेशन से नेट क्वालीफाई किया, यह इस समय समस्तीपुर बिहार के मौलाना मज़हरूलहक टीचर्स ट्रेनिंग कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं 
इन्होंने हाईस्कूल, इण्टर डीएवी इण्टर कालेज से, बीए, एमए, बीएड, एमएड की शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से प्राप्त की। 
डोमन पुरा चुंगी निवासी स्वर्गीय अब्दुल जब्बार के पुत्र मोहम्मद अमीन ने अलग अलग विषयों से तीसरी बार नेट क्वालीफाई किया है
इन्होनें पहली बार 2014 में शिक्षा शास्त्र से नेट, 2015 में उर्दू से नेट क्वालीफाई व अब तीसरी बार अंग्रेज़ी से नेट क्वालीफाई किया है। 
इन्होनें प्राईमरी तक की शिक्षा मदरसा आलिया से प्राप्त की, कक्षा 6 से हाईस्कूल एएल नोमानी इण्टर कालेज से करने के बाद ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ से प्राप्त की, मौलाना आजाद उर्दू नेशनल युनिवर्सिटी से बीएड और एमएड किया, इस समय यह मौलाना आजाद युनिवर्सिटी से एजुकेशन विषय से रिसर्च कर रहे हैं। 
पुरालच्छी राय निवासी शहाबुद्दीन अंसारी ने इतिहास विषय से नेट क्वालीफाई किया। यह इस समय दिल्ली में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं। 
मोहसिन पुरा (नेमत नगर) निवासी इश्तेयाक अहमद के पुत्र शमशाद अहमद ने विज़ुअल आर्ट से नेट क्वालीफाई किया है, इन्होंने बीए डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ से किया उसके बाद बीएफए (बैचलर ऑफ फाईन आर्ट) इंस्टीट्यूट ऑफ फाईन आर्ट वाराणसी से व मास्टर आफ फाईन आर्ट महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से किया
इसी तरह मोहसिन पुरा (नेमत नगर) निवासी हाफिज अनवार के पुत्र तारिक अनवर ने अपने पहले ही प्रयास में पॉपुलेशन साइंस से जेआरएफ क्वालीफाई किया
इन्होनें हाईस्कूल व इन्टर तालीमउद्दीन इन्टर कालेज मऊ व जामिया मिल्लिया इस्लामिया से ग्रेजुएशन करने के बाद मुम्बई के इन्टरनेशनल इंस्टीट्यूट फार पॉपुलेशन इंस्टीट्यूट में प्रवेश लिया जहां पर ये पॉपुलेशन साइंस के द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। 
इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरूजनों के साथ ही अपने दोस्तों को भी दिया जिन्होंने हर समय अपना साथ दिया आगे बढ़ने की प्रेरणा दी ।
इतनी बड़ी संख्या में इन सभी छात्र छात्राओं की सफलता पर मऊ शहर में खुशी का माहौल है और इनकी कामयाबी पर इनके दोस्तों और परिजनों ने बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
———————————————————————————————————————
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here