अमरीकी दबाव के बावजूद S-400 वायु रक्षा प्रणाली सौदे पर भारत ने हस्ताक्षर किये

0
251

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दो दिवसीय यात्रा पर हैं. PM नरेंद्र मोदी के साथ वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए रूसी राष्ट्रपति दो दिवसीय भारत यात्रा पर गुरुवार को यहां पहुंचे हैं.

रूसी राष्ट्रपति का यह दौरा भारत के लिए काफी अहम् अहम् माना गया. क्योंकि उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच एस-400 वायु रक्षा प्रणाली सौदे पर दोनों देशों के बीच दस्तखत हुए.

साथ ही अंतरिक्ष और ऊर्जा जैसे अहम क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. गुरुवार को व्लादिमीर पुतिन की अगुवानी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की. उसके बाद राष्ट्रपति पुतिन सीधे लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री निवास गए जहां दोनों नेताओं ने आमने-सामने बैठक की.

बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने उनके लिए एक निजी रात्रिभोज का आयोजन किया. रात्रिभोज पर बैठक 19वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले हुई है. रूसी राष्ट्रपति के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है जिसमें उप प्रधानमंत्री यूरी बोरिसोव, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और व्यापार एवं उद्योग मंत्री डेनिस मंतुरोव शामिल हैं.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here