
ऐसे में फोन का बेहतर इस्तेमाल नहीं हो पाता है। इस खबर में हम आपको ऐसी ही कई ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप फोन से अनइंस्टॉल कर देंगे तो आपके फोन की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी।
क्लैश ऑफ क्लैन-
गेम्स आपकी बैटरी की काफी ज्यादा खपत करते हैं। इस गेम में आप भले ही दुश्मनों से जीत जाएं, लेकिन यह गेम आपकी बैटरी का दुश्मन जरुर है।
गूगल प्ले सर्विसेज से बैटरी की खपत ज्यादा-
एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल प्ले सर्विसेज बैटरी, डाटा और स्टोरेज की अधिक खपत करती है।
कैन्डी क्रश सागा से रहें दूर-
कई यूजर्स तो घंटों कैंडी क्रश सागा खेलते हैं। इस गेम ने आपका जितना समय बर्बाद किया है, उतनी ही आपके फोन की बैटरी का भी इस्तेमाल किया है।
पेट रेस्क्यू सागा-
यह गेम भी बैटरी खपत के मामले में काफी ऊपर आता है। एवीजी की रिपोर्ट में इस ऐप को बैटरी, डाटा और स्टोरेज के हिसाब से खतरनाक ऐप माना है।
ओएलएक्स-
ओएलएक्स एक पॉपुलर ऐप है। इसे कई लोगों द्वारा इस्तेमाल भी किया जाता है। इस पर पुराने सामान को बेचा और खरीदा जाता है। लेकिन अगर आपका हाल-फिलहाल कुछ खरीदने या बेचने का प्लान नहीं है तो इस ऐप को अपने फोन से हटा दें।
https://www.youtube.com/watch?v=ZPQde_k8FYA&t=12s