मोहनलालगंज लखनऊ।निगोहा हाइवे से मीखनगर नगर सहित करीब आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाली सात किलोमीटर की सड़क पिछले डेढ़ साल से बन नही सकी, सड़क अधूरी पड़ी हुई है सड़क में काम रहे रहे ठेकेदार गिट्टियां छोड़कर भाग निकला। जिसके चलते ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके है। जिसको लेकर किसान नेताओं ने उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी मोहनलालगंज व निगोहां थाने पर आने वाले 15 मार्च को मीरकनगर मार्ग पर धरना प्रदर्शन करने का ज्ञापन सौंपा।
लखनऊ -रायबरेली हाइवे निगोहा कस्बे से स्टेशन रोड से मीरखनगर तक जाने वाली सड़क करनपुर, बैरिसालपुर , भैरमपुर, कासिमपुर, कांटा करौंदी, हसनपुर कनेरी सलेमपुर आचाका तक कि दूरी करीब 8 किलोमीटर की है।यह सड़क जर्जर होने के चलते सन 2016 में इस सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इसका ठेका उठा जिसे मेसर्स नारायण एसोसियेट ने लिया और शर्त के मुताबिक यह सड़क एक साल के भीतर 31 दिसम्बर 17 तक
बन जानी थी पर यह सड़क डेढ़ साल होने के बाद भी नही बन पाई और अधूरी पड़ी है।वहीं टिकैत गुट के तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पिछले 18 महीनों से ठेकेदार द्वारा सड़क पर गिट्टियां तो डाल दी किन्तु डामरीकरण के लिए भुल गए। इसी सड़क से आधा दर्जन गांवों के हजारों लोगों को प्रतिदिन आना जाना रहता है सड़क पर बड़े बड़े खड्डे हो गए है जिसमे बाइक, व साइकिल सवार अक्सर गिरकर चोटिल हो जाते है।जिसको लेकर वह अपने किसान साथियों के साथ मंगलवार को उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी मोहनलालगंज के साथ निगोहां थाने पर आने वाली 15 तारीख को मीरकनगर मार्ग पर पंचायत भावन के पास प्रदर्शन करने का ज्ञापन सौंपा है। इंस्पेक्टर निगोहां चैम्पियनलाल ने बताया की किसान नेताओं द्वारा उन्हें ज्ञापन मिला है।प्रदर्शन के दिन पुलिस बल मौजूद रहेगी।
मुकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे
Also read