बॉलीवुड सिंगर सुमित साहा की म्यूजिक वीडियो ‘तू बता’ को जारी किया ज़ी म्यूजिक कम्पनी ने

0
522

अवधनामा संवाददाता

नई दिल्ली।  ज़ी म्यूजिक कम्पनी द्वारा सी सॉ एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित म्यूजिक वीडियो ‘तू बता’ जारी किए जाने के बाद से बॉलीवुड सिंगर सुमित साहा (Sumit Saha) इन दिनों काफी चर्चा में है। दिल की गहराइयों में उतर जाने वाले इमोशनल सॉन्ग में नवोदित बॉलीवुड सिंगर सुमित साहा ने अपने स्वर का जादू बड़े ही अनोखे अंदाज में बिखेरा है। म्यूजिक वीडियो ‘तू बता’ के बेहद कर्णप्रिय और हृदयस्पर्शी गीत के भाव को अपने अभिनय से जीवंत किया है शगुन पाण्डेय, काजल चौहान और पूजा सिंह ने। फ़िलवक्त यह म्यूजिक वीडियो ज़ी म्यूजिक कम्पनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है और संगीतप्रेमियों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। असलम खान के निर्देशन में बनी इस म्यूजिक वीडियो के म्यूजिक कंपोजर सुदर्शन दास, गीतकार सोहम मजूमदार, डीओपी पंकज कछावा और एडिटर व सहायक निर्देशक कृष्णा भाटिया हैं। इस म्यूजिक वीडियो की सफलता के बाद सिंगर सुमित साहा को गोल्डन लियो प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माणाधीन म्यूजिक वीडियो ‘मेहरम’ के लिए बतौर सिंगर व म्यूजिक डायरेक्टर अनुबंधित किया जा चुका है।
मंगत राय द्वारा निर्मित और राजेश मिश्रा द्वारा प्रस्तुत म्यूजिक वीडियो ‘मेहरम’ में बिगबॉस फेम प्रतीक सेहजपाल और करिश्मा शर्मा अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here