युवा भारत योग समिति-शैडो ग्रुप ने मनायी महारानी लक्ष्मीबाई की जयन्ती

0
214

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। कंपनी बाग चंद्रशेखर आजाद पार्क में युवा भारत योग समिति और शैडो ग्रुप के तत्वाधान में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का जन्म दिवस मनाया गया। शैडो ग्रुप की अध्यक्ष प्रीति शुक्ला ने महारानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण की एवं दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने कहा कि हमें महारानी लक्ष्मीबाई से प्रेरणा लेनी चाहिए एक महिला होते हुए भी उन्होंने देश की आजादी के लिए तलवार उठाई भारत से अंग्रेजों को यहां से भगाया। संस्थापक अनुराग चतुर्वेदी ने कहा आज की युग में प्रत्येक महिला को आत्मनिर्भर होना चाहिए जैसा कि हमारी महारानी लक्ष्मीबाई थी। योग शिक्षक मुकेश साहू एड. ने कहा हमारे बुंदेलखंड की आन-बान-शान महारानी लक्ष्मीबाई ने अपनी शौर्य एवं पराक्रम से अंग्रेजों की सेना को कई बार परास्त किया। कुछ अपने लोग अंग्रेजों से मिल गये महारानी लक्ष्मीबाई के साथ विश्वास घात किया जिससे उन्हें अपने घोड़े के साथ किले से छलांग लगाकर देश के लिए जान निछावर कर दी ऐसी महारानी लक्ष्मी बाई को हमारा बारंबार नमन है। सहयोग शिक्षक परशुराम साहु मीडिया प्रभारी ने कहा. सिंहासन हिल उठे राजवंशों ने भृकुटी तानी थी, बूढ़े भारत में आई फिर से नयी जवानी थी, गुमी हुई आजादी की कीमत सबने पहचानी थी, दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी। चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी। बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महानायिका महारानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया। तत्पश्चात सभी ने महारानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर सिद्धार्थ सुमन फूल अर्पित किए। समस्त योगसाधक उपस्थित प्रीति शुक्ला, अनुराग चतुर्वेदी, योग शिक्षक मुकेश साहू एड., परशुराम साहू, अक्षय गौतम एड., अशोक सेन, भागीरथ साहू, लालाराम, कमल कुमार, फूलसिंह, गजेंद्र सिंह, सोहन सिंह, कमल, श्रद्धा सोनी, नीतू, गीता अहिरवार, संजना अहिरवार, सपना, भावना पंत, आराध्या कुशवाहा, स्वाति, मीमांसा चतुर्वेदी, स्वाति, राशि, अनोखी, जागृति साहू मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here