सचिन तेंदुलकर के बाद यूसुफ पठान को भी हुआ कोरोना, घर में ही किया खुद को क्वारंटीन

0
82

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) भी कोरोनावायरस (Covid-19) संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. यूसुफ ने शनिवार शाम ट्वीट पर इसकी जानकारी शेयर की है. इससे पहले बता दें कि आज, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे

yusuf-pathan-tests-positive-for-covid-19-hindi
yusuf pathan. फोटो: yusuf pathan Twitter

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) भी कोरोनावायरस (Covid-19) संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. यूसुफ ने शनिवार शाम ट्वीट पर इसकी जानकारी शेयर की है. यूसुफ पठान  (Yusuf Pathan) ने कहा कि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण थे जिसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया, जिसमें वह संक्रमित पाए गए. उन्होंने कहा है कि वह अपने घर में ही क्वारंटीन हो गए हैं और डॉक्टरी सलाह ले रहे हैं.

सचिन के बाद अब यूसुफ का भी कोरोना पॉजिटिव होना चिंता का विषय है.  38 वर्षीय इस विस्फोटक ऑलराउंडर ने हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series)  में इंडिया लीजेंड्स का प्रतिनिधित्व किया था.  सचिन (Sachin Tendulkar) और यूसुफ इस सीरीज में इंडिया लैजेंड्स की टीम के सदस्य रहे थे. यूसुफ से पहले आज सुबह ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी.

सचिन और यूसुफ के कोरोना पॉजिटिव आने से अब रोड सेफ्टी विश्व सीरीज (Road Safety World Series) में खेलने वाले दूसरे खिलाड़ियों पर कोरोना (covid) का संकट मंडरा रहा है.

यह भी पढ़ें : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में जीत कर आए सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) कोविड पॉज़ीटिव

यूसुफ ने शनिवार शाम अपने ट्विटर पर ट्वीट कर  लिखा कि,

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here