Thursday, October 2, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiयूट्यूब ने फैज़ान को तीसरे सोसाइटी अवार्ड से किया सम्मानित

यूट्यूब ने फैज़ान को तीसरे सोसाइटी अवार्ड से किया सम्मानित

  • कम उम्र में मिली इस बड़ी कामयाबी पर लोग दे रहे हैं बधाई

YouTube conferred Faizan with third Society Award

अवधनामा संवाददाता

बेलहरा बाराबंकी। (Barabanki) अपने मकसद में यकीन रखने वाले लोग इतिहास का रुख बदल देते हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ये शब्द  ग्रामीण क्षेत्र के एक युवा की जिंदगी को चरितार्थ करते दिखाई देते है। बाराबंकी के कस्बे सूरतगंज में जन्में मोहम्मद फैज़ान पिछले कई सालों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में हैं। फैज़ान अली बाबा ग्रुप के साथ ही दुनिया के सबसे बड़े स्टार्टअप बाइटडांस का भी हिस्सा हैं। हाल ही में यूट्यूब ने उन्हें तीसरी बार सोसाइटी अवार्ड से सम्मानित किया है।
मोहम्मद फैज़ान को यूट्यूब ने वॉइस ऑफ दी पीपल के खिताब से नवाज़ा है। भारत में शायद ही कोई हो जिसे यूट्यूब ने इस इस खिताब से या इस नाम से संबोधित किया हो। यूट्यूब की CEO सुसान वोजसिकी ने फैज़ान को एक लेटर भी लिखा है। अपने लिखे लेटर में उन्होंने फैज़ान को मुख़ातिब करते हुए कहा कि “आपकी प्रभावशाली आवाज़ तथा क्रिएटिविटी पूरी दुनिया को प्रभावित कर रही है। सुसान ने सोसाइटी अवार्ड का जिक्र करते हुए कहा कि आप आज जहां पर हैं जिस मंजिल पर हैं उसे कुछ लोग ही हासिल कर पाते हैं। आप उस प्रतिभाशाली ग्रुप का हिस्सा हैं जो आने वाली नस्लों के लिए एक मीडिया कंपनी की स्थापना कर रहे हैं।”
फैज़ान की कामियाबों की गाथा सुनाते हुए सुसान ने कहा कि “आपने कुछ लोगों के साथ एक शुरुआत की थी लेकिन आपकी प्रतिभाशाली आवाज़ , पैशन और क्रिएटिविटी ने पूरी दुनिया के लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। और आपने अपने व्यक्त किए गए विचारों से जिस समाज का निर्माण किया है उसकी काया बहुत बड़ी और असीमित है”  फैज़ान ने हाल ही में एक न्यूज़ ऐप लांच किया है। फैज़ान को इससे पहले यूसी स्टार अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। वो इससे पहले भी दो बार यूट्यूब सोसाइटी अवार्ड से सम्मानित किए जा चुके हैं। फैज़ान यूसी स्टार अवार्ड पाने वाले भारत के पहले मुसलमान भी हैं।अगर हम यूसी स्टार अवार्ड की बात करें तो अलीबाबा ग्रुप ये अवार्ड उन लोगों को देता है जिन्हें सोशल मीडिया या इंटरनेट जगत में सबसे ज्यादा पढ़ा जाता है। मोहम्मद फैज़ान 2017 में भारत सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले लेखकों की फेहरिस्त में शामिल हुए थे और उस समय उनकी उम्र मात्र 21 साल थी। भारत मे सबसे तेजी से बढ़ने वाले कम्युनिटी चैनल का खिताब भी मोहम्मद फैज़ान के नाम है। एक लेखक के तौर पर फैज़ान ने काफी सुर्खियां हासिल की हैं उनकी लिखी किताब “मुसलमानों के साइंसी कारनामें” की चर्चा को आज हर जगह देखा जा सकता है। उर्दू अदब से ख़ास लगाव रखने वाले मोहम्मद फैज़ान इन दिनों कुछ और विषयों पर काम कर रहे हैं। उनकी मानें तो उनकी आगामी पुस्तक शेरो शायरी पर आधारित होगी। फैज़ान के पास उर्दू में मास्टर्स की डिग्री है और वो फ़ारसी और अरबी के अलावा विभिन्न विषयों में महारत रखते हैं। 2020 जहां और लोगों के लिए काफी मुश्किल रहा वहीं इस मुश्किल भरे दौर में मोहम्मद फैज़ान ने क़ई कामयाबियां हासिल की। उन्होंने कोरोना काल में ही केबीसी के इस्लामिक संस्करण की शुरुआत की जिसका पहला सीजन सुपरहिट रहा रहा। फैज़ान की माने तो जल्द ही इसका दूसरा सीजन भी रिलीज किया जाएगा। हो सकता है इसे नेटफ्लिक्स या अमेज़ॉन जैसे प्लेटफार्म पर रिलीज किया है। कोरोना काल में उनके द्वारा शुरू किए गए इस प्रोग्राम को अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं। कोरोना काल में ही उनके जरिये लांच किए गए मुख़बिर न्यूज़ ऐप को अविश्वसनीय कामियाबी मिली। इस ऐप के माध्यम से लोकल और नेशनल खबरों को आसानी से पढ़ा और देखा जा सकता है। यूट्यूब द्वारा तीसरी बार सम्मानित किए जाने के बारे में फैज़ान कहते हैं कि “जिंदगी में कई मौके ऐसे आते हैं जब आपके पास इज़हार के लिए लफ्ज़ नहीं होते और यूट्यूब के जरिये तीसरी बार सम्मानित किया जाना ठीक वैसा ही है। मैं इस अवार्ड को उस संगेमील की तरह देखता हूँ जो बताता है कि आप कामियाबी के रास्ते पर हैं और मै इसके लिए यूट्यूब और उसकी टीम का शुक्रगुज़ार हूँ और हर उस शख़्स का भी जिनकी दुआओं ने मुझे इस मकाम पर ला कर खड़ा कर दिया।” फैज़ान इन कामियाबियों का श्रेय अपने माता-पिता और दोस्तों को देते हैं। फैज़ान के पिता श्री अब्दुल माज़िद एक सरकारी अध्यापक है। यूट्यूब द्वारा तीसरी बार सम्मानित होने की खबर के सामने आने के बाद से फैज़ान को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। सत्तारूढ़ दल से लेकर विपक्षी पार्टियों के नेता ने भी उन्हें इस कीर्तिमान को रचने पर बधाई दे रहे हैं। खुमार बाराबंकवी के बाद फैज़ान जिले के एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्हें इतनी कम उम्र में इतनी कामयाबियां हासिल हुई हैं। फैज़ान के विभिन्न सोशल मीडिया अकॉउंट पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं और वह यूपी में किसी राजनेता के बाद सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले व्यक्ति हैं। बाराबंकी में सबसे ज्यादा फोलोवर्स रखने का खिताब भी मोहम्मद फैज़ान के नाम है।
फोटो नं 1
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular