सम्भल(Sambhal) कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में पुलिस दलित युवक को पकड़कर थाने ले आई और हवालात में बंद कर दिया। युवक की हवालात में हालत बिगड़ी तो पुलिस के पसीने छूट गए। आनन-फानन में युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक तथा उसके स्वजनों ने पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने से हालत बिगड़ने का आरोप लगाया है।
चन्दौसी रोड (Chandausi Road ) स्थित गांव बिछौली प्रेम नगर (Bichhauli Prem Nagar ) में दो पक्षों के बीच युवती को लेकर विवाद हो गया था। एक पक्ष के लोगों ने इसकी तहरीर कोतवाली पुलिस को दी थी। हालांकि मामले को निपटाने के लिए निवर्तमान ग्राम प्रधान ने पंचायत की लेकिन दोनों पक्ष फैसले को सहमत नहीं हुए। बताते हैं कि बुधवार की दोपहर थाना पुलिस एक पक्ष के दलित युवक शिवा को पकड़कर थाने ले आई और हवालात में बंद कर दिया। अचानक युवक की हालत बिगड़ गई यह देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में युवक को हवालात से बाहर निकाला और जिप्सी में डालकर उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी जानकारी युवक के स्वजनों को हुई तो वह भी अस्पताल आ गए और पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। उधर पीड़ित शिवा (Shiva) का आरोप है कि पुलिस उसको गाड़ी में पीटते हुए थाने लेकर आए और फिर थाने में भी उसकी बुरी तरह पिटाई की। इंस्पेक्टर विकास सक्सेना (Vikas Saxena )ने बताया कि एक मामले में युवक को पुलिस ने हिरासत में किया था। जिसकी पहले से तबीयत खराब रहती थी। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत सही है।