Wednesday, March 19, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurतमंचे से फायर करने वाला युवक हिरासत में

तमंचे से फायर करने वाला युवक हिरासत में

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जनपद में युवाओं को असलहों के साथ फायर करने और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले कुछ समय में तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में युवाओं की मनोदशा भी बिगड़ रही है। हालांकि सोशल मीडिया पर घातक असलहों का प्रदर्शन कर दहशत फैलाना कानूनन जुर्म है, लिहाजा पुलिस भी ऐसे मामलों में त्वरित कार्यवाही कर रही है। ऐसा ही एक मामला महरौनी कोतवाली क्षेत्र से प्रकाश में आया था। सोशल मीडिया पर तमंचे से फायर करने वाले युवक को महरौनी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया गया है कि 27 अक्टूबर 2022 को सोशल मीडिया के ट्वीटर एकाउण्ट से एक युवक द्वारा तमंचे में कारतूस डालकर फायर करने का वीडियो पोस्ट किया गया था। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। लोगों ने इस मामले में सोशल मीडिया पर ही आपत्ति दर्ज करायी, जिस पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने मामले में कार्यवाही के निर्देश दिये। निर्देश मिलते ही मामले की जांच शुरू की गयी। वीडियो पोस्ट करने वाले ट्वीटर एकाउण्ड को ट्रेस किया गया तो यह एकाउण्ट कोतवाली महरौनी के ग्राम नैनवारा निवासी 19 वर्षीय अनुज राजा पुत्र बलवीर सिंह का निकला। मामले की जांच के दौरान फायर करने वाले युवक को 28 अक्टूबर को 12.15 बजे प्राईमरी पाठशाला ग्राम दरौना की पुलिस के पास से हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने पकड़े गये युवक के पास से एक अदद तमंचा (अवैध शस्त्र तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद) किया गया। पकड़े गये अनुज राजा के खिलाफ आयुध अधिनियम 1959 की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गयी। युवक को हिरासत में लेने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार, उ. नि. दिलीप कुमार सिंह, हे.का.योगेन्द्र सिंह चौहान, कां.आजाद बाबू, कां.मन्तेश सिंह, कां.अभिताब बच्चन आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular