युवा कल्याण विभाग ने आयोजित की खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता

0
78

 

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. विभाग के तत्वाधान में विकास खण्ड स्तरीय विकास खण्ड-बार में खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन-नेताजी रधुवीर इण्टर कॉलेज, विकास खण्ड-बार, में आयोजित की गयी। जिसका शुभारम्भ प्रधानाचार्य मनोहर लाल निरंजन द्वारा किया गया। जिसमें कई ग्रामों के युवक एवं युवतियों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इसमें एथलेक्टिस, लम्बीकूद, ऊंचीकूद, गोला फेंक, कबड्डी, बॉलीबाल एवं भारोत्तलन आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में 100 मी.दौड में प्रथम-विशाल, द्वितीय-अनुज एवं तृतीय-संजय, 200 मी.दौड में प्रथम-कप्तान, द्वितीय-संजय एवं तृतीय-बृजेश, 400 मी.प्रथम-संजय, द्वितीय-कप्तान एवं तृतीय-रंजीत एवं 800 मी.दौड में प्रथम-संजय, द्वितीय-बृजेश एवं तृतीय-विशाल रहेंं। बालक वर्ग में लम्बीकूद प्रथम-विशाल, द्वितीय-रूपेश एवं तृतीय स्थान पर त्रवेन्द्र रहें एवं कबडडी मे संजय की टीम विजेता रही। उपविजेता सौरभ की टीम रही। बालिका वर्ग में 100 मी.दौड में प्रथम-गायत्री, द्वितीय-वैष्णों एवं तृतीय-मालती, 200 मी.दौड में प्रथम-गायत्री, द्वितीय-वैष्णो एवं तृतीय-मालती, 400 मी.दौड में प्रथम-वैष्णों, द्वितीय-गायत्री एवं तृतीय-मालती रही। 800 मी.दौड में प्रथम-दीपा, द्वितीय-दीक्षा एवं तृतीय-गायत्री रही। बालिका वर्ग मे लम्बीकूद प्रथम-भावनी, द्वितीय-गायत्री एवं तृतीय स्थान पर वैष्णों रही। ऊची कूद प्रथम-गायत्री, द्वितीय-वैष्णों एवं कबडडी में गायत्री की टीम विजेता रही। उपविजेता निशिता की टीम रही। अन्त में प्रतियोगिता में सफल हुये प्रतियोगियों को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बार कल्यान सिंह राजपूत द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द.अधिकारी जखौरा प्रसून गुबरेले एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी बिरधा अंजली शर्मा एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी महरौनी मुकेश यादव द्वारा समापन किया गया एवं निर्णायक ओमप्रकाश यादव, गोपालसिंह, गुलमुहम्मद खान, पूजा दुबे एवं संचालन व्यायाम प्रशिक्षक राजीव कुमार उपाध्याय द्वारा किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here