अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर युवाओं ने निकाली बाईक रैली।

0
29

मौदहा हमीरपुर। संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती से एक दिन पूर्व कस्बे में भीम आर्मी के संदीप बाल्मीकि और नगरपालिका अध्यक्ष रजा मोहम्मद की अगुवाई में कस्बे के स्टेशन रोड स्थित अम्बेडकर पार्क से एक विशाल बाईक रैली निकाली गई जो देवीचौराहा, कोतवाली गेट, मीरातालाब, फत्तेपुर, बंशनाला, तहसील गेट, मलीकुआ चौराहा होकर रहमानिया कालेज के पीछे स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण सहित अन्य कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुई।

इस दौरान डीजे की धुन पर बाबा साहब की भक्ति में गीत बजते रहे जिसकी धुन पर युवा थिरकते नजर आए।बाईक रैली को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी से डटा रहा जबकि इस दौरान काफी संख्या में बाबा साहब के अनुयायी युवा हाथों में नीला झंडा व बाबा साहेब की प्रतिमा के साथ मौजूद रहे। वहीं आज अंबेडकर जयंती पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान राकी बाल्मीकि, फिरोज पठान, अनिकेत सूर्यवंशी, आशीष गोस्वामी सहित अन्य युवा मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here