लाल डिग्गी वार्ड नं० 05 से प्रत्याशी युवा समाजसेवी भैया दीप सिंह (एडवोकेट) ने किया जनसम्पर्क–

0
217

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। नगर के लालडिग्गी वार्ड नम्बर -05 से प्रत्याशी युवा समाजसेवी भैया दीप सिंह एडवोकेट ने मोहल्ला सिरवारा मार्ग हरिजन बस्ती, वन विभाग के घर घर जनता से जनसंपर्क किया। जहां पर लोगों ने उन्हें हाथों-हाथ लिया और विजय होने का आशीर्वाद दिया। इन दिनों वार्ड 05 से कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, परंतु क्षेत्र की जनता युवा समाजसेवी भैया दीप सिंह (एडवोकेट) को ही सभासद के रूप में देख रही है। इस एक कारण यह भी है युवा समाजसेवी भैया जी सिंह हमेशा से हर किसी के सुख दुख में खड़े रहते हैं।वहीं समर्थकों में प्रत्याशी को जिताने का जोश दिखाई पढ़ रहा है तथा जिस गली में वह जा रहे हैं, उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वहीं प्रत्याशी भैया दीप सिंह का कहना है कि उन्होंने हमेशा हर किसी के सुख दुख में साथ रहा हूँ, आगे भी ऐसे ही सेवक बन कर जनता की सेवा करूंगा। जिस तरह से उन्हें क्षेत्र की जनता का समर्थन मिल रहा है,उनकी विजय निश्चित है |

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here