एक दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम में युवाओं ने दिखाया हुनर

0
112

 

 

अवधनामा संवाददाता

 
बुन्देली लोकगीतों ने लोगों का मन मोहा
ललितपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक कार्यक्रमों में युवाओं के योगदान के अंतर्गत जनपद स्तरीय एक दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इण्टर कॉलेज सभागार में किया गया जिसमे जनपद के ग्रामीण कलाकार एवं विद्यालय के बच्चों एवं युवक/महिला दल के सदस्यों ने लोकगीत लोकनृत्य, वाघवाधन, गायन एकल विधा में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह एवं ब्रजकिशोर वर्मा द्वारा सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। लोकगीत, लोकनृत्य एकलवादन एवं आदि विधाओं का आयोजन कराया गया लोकगीत में प्रथम शिवानी झा एण्ड पार्टी द्वारा, रिया झा, शिवम झा, एवं जया पाल ने बुन्देली लोकगीत का सुन्दर प्रदर्शन / गायन किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर नीलेश, संजय, रामकुमार ने आलाह गायन किया और द्वितीय स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर ही कुलदीप शर्मा, मनोज कुमार, ओम प्रकाश, अजय प्रताप एवं गजेन्द्र, तालबेहट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान पर कुँवारी शिवानी, राखी, प्रियंका, भावना, प्रिंसी दिरया आदि की टीम तृतीय स्थान पर रही। लोकनृत्य विद्या में राजकीय इण्टर कॉलेज ललितपुर के छात्र ने प्रतिभाग किया विशेष राजा, पवन कुशवाहा, नैतिक राजा एवं शिवम नामदेव जिसमें राष्ट्रप्रेम पर आधारित गीत पर लोकनृत्य किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया लोकनृत्य विद्या द्वितीय स्थान पर पिंकी, तमन्ना, राखी एवं रोशनी जखौरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तृतीय स्थान किसान इंण्टर कॉलेज विरधा के प्रतिभागियों ने प्राप्त किया। एकलवादन विद्या में तबला वादन विद्या में शिवम झ पुत्र विश्वनाथ झा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार शिवानी झा ने हार्मोनियम वादन में सुन्दर प्रस्तुति करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और जिले का नाम रोशन किया। उक्त कार्यक्रम में निर्णायक का कार्य हर्षिता संज्ञा द्वारा किया गया जिला सूचना अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में सुमित कुमार उपस्थित रहे एवं इनके द्वारा प्रतिभागियो का उत्साह वर्धन किया गया। विजेता प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार का वितरण अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं जीआईसी प्रधानाचार्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा अपने उदबोधन में कहा गया कि युवा अपने लक्ष्य को प्राप्त अवश्य करे और देश की प्रगति और उन्नति में अपना योगदान अवश्य दे जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा युवाओं को संदेश दिया गया कि एक युद्ध नशा विरूद्ध जिसमें युवा राष्ट्र शक्ति है इनके संकलित प्रयास से ही राष्ट्र आगे बढेगा युवा नशा से दूर रहे और अपनी ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग करे। अंत में कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों एवं अतिथियो का वृजेन्द्र कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया एवं अतिथियो को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। आजादी के 75 वी वर्षगांठ की उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक स्वतन्तत्रा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, हर घर तिरंगा दिवस के अर्न्तगत 13-15 अगस्त के बीच किया जायेगा। इस कार्य में सभी युवक-महिला मंगल दलो एंव पी. आर.डी जवानो द्वारा ग्राम पंचायत में इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये गये है सभी प्रतिभागी आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर अपने-अपने घरो में तिरंगा झण्डा अवश्य लगाएंगे एवं अपने आस-पास के लोगो को भी झंण्डा लगाने के लिए प्रेरित करेंगे विजेता प्रतिभागियों को मण्डल स्तर पर झांसी में आयोजित होने वाले युवा उत्सव कार्यक्रम मे प्रतिभाग कराया जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here