अवधनामा संवाददाता
मिल्कीपुर- अयोध्या। पुलिस चौकी देवगांव अंतर्गत भुवापुर गांव स्थित हनुमान मंदिर पर रात में सो रहे 35 वर्षीय युवक पंकज शुक्ला की गला काटकर की गई हत्या। मृतक पंकज शुक्ला पुत्र राज नारायण शुक्ला निवासी अगुरी थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी अपने मामा श्याम नारायण मिश्रा के यहां 2 माह से रह रहा था।शनिवार की रात हनुमान मंदिर में गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुबह जानकारी मिलने के बाद इलाकाई पुलिस समेत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचायत नामा भरा कर पोस्टमार्टम को भेजते हुए गहन छानबीन में जुट गई है।
मिल्कीपुर तहसील के थाना कुमारगंज अंतर्गत पुलिस चौकी देवगांव क्षेत्र के भुवापुर गांव निवासी श्याम नारायण मिश्रा का भांजा पंकज शुक्ला पुत्र राज नारायण शुक्ला निवासी अंगूरी थाना शिवरतनगंज अमेठी लगभग 2 माह से श्याम नारायण के घर पर रहता था बीच-बीच में अपने घर भी आता जाता रहा शनिवार की रात भोजन करने के बाद दरवाजे पर स्थित हनुमान मंदिर पर जाकर सो गया।
सुबह जब घर में मौजूद परिजन मंदिर पर जाकर देखा तो पंकज का शव खून से लथपथ पढ़ा हुआ था गले पर काफी ब्लड निकला हुआ था परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी को दी। सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचते हुए मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, क्षेत्राधिकारी एसबी तिवारी थाना अध्यक्ष कुमारगंज विवेक सिंह ने शव का पंचायत नामा भराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं पुलिस घटना के बारे में परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि, जानकारी मिली है कि मृतक के परिजनों में जमीनी विवाद चल रहा था मृतक आए दिन अपनी मां चंद्रावती को लेकर तहसील आता जाता रहता था । मृतक के की परिवार के अन्य सदस्य महाराष्ट्र (मुंबई) में रहते हैं फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा ।
ममेरा भाई ही निकला कातिल कुल्हाड़ी से की थी निर्मम हत्या
मिल्कीपुर – अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र के देवगांव चौकी अंतर्गत भुआपुर गांव में अपने ननिहाल में रह रहे 35 वर्षीय युवक पंकज शुक्ला की हत्या का खुलासा कुमारगंज पुलिस ने मामले में मुकदमा कायम किए जाने के महज 5 घंटे के अंदर कर दिया है। पुलिस ने घटना के आरोपी मेरे भाई गुल्लू मिश्रा उर्फ अखिलेश मिश्रा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया है। बेटे पंकज शुक्ला के हत्या की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची मृतक की मां चंद्रावती ने अपने देवर राज ललन शुक्ला एवं उनके दो बेटों विनोद तथा राहुल के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में मुकदमा कायम किए जाने हेतु कुमारगंज पुलिस को तहरीर दी थी। जिसके आधार पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसएसपी शैलेश पांडे ने घटना के खुलासे के लिए अलग-अलग कई जांच टीम गठित कर दी थी। पुलिस ने मामले में मृतक के मामा के बेटे गुल्लू मिश्रा उर्फ अभिषेक मिश्रा को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तब गुल्लू मिश्रा ने अपने बुआ के बेटे पंकज शुक्ला की निर्मम हत्या किए जाने का राज उगल दिया। पुलिसिया पूछताछ के दौरान गुल्लू मिश्रा ने बताया कि बीते शनिवार की पंकज और उसके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी जिसमें पंकज ने गुल्लू को थप्पड़ मार दिया था। यह बात गुल्लू को नागवार लगी थी और उसने पंकज शुक्ला को मार डालने की योजना बना ली थी। रात में जब पंकज मंदिर के सामने सोया हुआ था इसी बीच वह कुल्हाड़ी लेकर उसके पास पहुंच गया और गले पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद वह स्वयं मौके से फरार हो गया था। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी युवक शराब के नशे का आज और शनिवार की शाम उसने जमकर शराब भी पी रखी थी। उन्होंने बताया कि युवक की निशानदेही पर पुलिस टीम ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है।
Also read