राष्ट्र के निर्माण मे अति महत्वपूर्ण है,युवा :अनिल सिंह

0
195

अवधानामा संवाददाता

भाजपा कार्यालय पर युवा सम्मेलन को लेकर बैठक सम्पन्न

सोनभद्र/ब्यूरो। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा होने वाले युवा सम्मेलन को लेकर बुधवार को एक बैठक सम्पन्न हुयी बैठक मे बतौर मुख्यअतिथि जिला प्रभारी अनिल सिंह व विशिष्ठ अतिथि जिलाध्यक्ष नन्दलाल मौजूद रहे। बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विशाल पाण्डेय व संचालन जिला महामंत्री विनय श्रीवास्तव व रजनीश रघुवंशी ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुये जिला प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि आप सब युवा पीढ़ी काफी उर्जावान है युवाओं की उर्जा का सही प्रयोग राष्ट्र के निर्माण मे अति महत्वपूर्ण है, उन्होने बताया कि 12 मई को युवा साथियों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया है युवा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आने वाला समय युवाओं का है, इस लोकसभा चुनाव मे युवाओं को अपनी ताकत दिखानी है।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नन्दलाल जी ने कहा कि आप सभी युवा साथी अधिक से अधिक इस सम्मेलन मे भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनायें पार्टी को आगे ले जाने मे युवा नेतृत्व की भूमिका महत्वपूर्ण है क्योकि युवा कार्यकर्ताओं के अंदर उत्साह और उमंग होता है हमारे युवा साथी अपनी पूरी उर्जा के साथ पार्टी की नितियों और कार्यो को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचा सकते है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुय जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा विशाल पाण्डेय ने आये हुये सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भारत मे 70 करोड़ युवा है 140 युवा हाथ है, आज भारत ज्ञान विज्ञान में विकास मे दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनता जा रहा है 2024 के लोकसभा चुनाव में हम युवा साथियों के साथ मिलकर 400 पार के नारे को साकार करेंगे और देश मे पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रचण्ड बहुमत से बनायेंगे।
इस मौके पर विधानसभा संयोजक राबर्ट्सगंज शितला आचार्य, जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, परशुराम केशरी, माला चौबे, कमलेश चौबे, कृष्णा पटेल, अभय पटेल, अतुल पाण्डेय, उत्कर्ष पाण्डेय, दीशान्त द्विवेदी सहित युवा मोर्चा के साथी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here